Uttar Pradesh

Animal Care Tips: इन तीन बातों का रख लिया ध्यान, तो पालतू जानवरों के आसपास भी नहीं भटकेगी सर्दी..नोट कर लें तरीका

Last Updated:November 15, 2025, 08:55 ISTSultanpur News: पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉक्टर दिवाकर कुमार लोकल 18 से बताते हैं कि सर्दी के मौसम में सबसे जरूरी चीज होती है पशुओं के आवास का प्रबंध करना. यदि पशुओं के आवास का प्रबंध सही ढंग से ना किया जाए, तो पशुओं को सर्दी लग जाती है.सुल्तानपुर: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में एक तरफ जहां इंसानों के लिए यह सर्दी का मौसम काफी चुनौती भरा होता है, तो वहीं दूसरी तरफ हमारे जानवरों को भी सर्दी लगने से उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में हमें अभी से ही कुछ बातों का ध्यान रखना है जिससे सर्दी के मौसम में हम अपने पशुओं को सर्दी से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं और इससे पशुओं को होने वाली बीमारी को भी रोका जा सकता है, तो आईए जानते हैं कौन सी है वह तीन बातें…

आवास प्रबंधन को करें ठीक 

कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर में कार्यरत पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉक्टर दिवाकर कुमार लोकल 18 से बताते हैं कि सर्दी के मौसम में सबसे जरूरी चीज होती है पशुओं के आवास का प्रबंध करना. यदि पशुओं के आवास का प्रबंध सही ढंग से ना किया जाए, तो पशुओं को सर्दी लग जाती है और उनको पेट संबंधित बीमारी, त्वचा संबंधित बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में पशुओं के रहने का आवास व्यवस्थित करना चाहिए. इसके लिए कुछ उपाय अपनाना चाहिए.

इस चीज का करें प्रयोग 

सर्दी का मौसम जैसे ही अपने चढ़ाव पर आने लगे ऐसे में किसान अथवा पशुपालक भाइयों को जूट के बोरे का इस्तेमाल करना चाहिए. जूट के बोरे को जानवरों के तबेले के गेट, खिड़की और रोशनदान में लगा देना चाहिए. इससे बाहर की सर्दी वाली हवा अंदर नहीं जाने पाती है और पशुओं को सर्दी नहीं लगती है. पशुपालक अपने जानवरों के लिए जूट के बोरे से देसी स्वेटर भी बना सकते हैं. सुबह सुबह धूप दिखाना और बच्चों की नियमित डीवॉर्मिंग कराना भी जरूरी है.

नीचे बिछाएं पुआल 

पशुओं को रहने वाले तबेले की फर्श अथवा जमीन से सर्दी ना निकले और पशुओं को न लगने पाए इसके लिए नीचे पुआल बिछा देना चाहिए. आपको बता दें कि पुआल धान के पराली को कहा जाता है. इसके अलावा यदि अधिक संख्या में जूट का बोरा हो तो उसे भी नीचे बिछा सकते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 08:55 ISThomeuttar-pradeshइन तीन बातों का रख लिया ध्यान, तो पालतू जानवरों के आसपास भी नहीं भटकेगी सर्दी

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Faridabad Terror Module Live: दिल्ली ब्लास्ट से पहले संपर्क में थे डॉ शाहीन और आरिफ, मिले सबूत, सहारपुर में रडार पर दो यूट्यूबर

Faridabad Terror Module Live: दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और एजेंसियों…

Scroll to Top