Sports

Anil Kumble unbreakable record in IPL history No indian player could break even after 13 years IPL 2023 | IPL 2023: 5 रन और 5 विकेट, बना था ऐसा रिकॉर्ड कोई भारतीय नहीं तोड़ पाया; फैंस को याद भी नहीं होगा नाम!



Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है. इस लीग में कई देशों के स्टार क्रिकेटर्स के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी शामिल होते हैं. विश्व प्रसिद्द इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड्स की भरमार रहती है. दिग्गज क्रिकेटर्स ही नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ी भी कई ऐसे रिकॉर्ड बना जाते हैं, जो सालों साल तक नहीं टूटते. ऐसा ही एक रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर द्वारा आईपीएल 2009 में बनाया गया था, जो अब तक कोई भी भारतीय तोड़ नहीं सका है. शायद कई लोगों को तो ये याद भी नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस भारतीय ने बनाया था ये बड़ा रिकॉर्ड
साल 2009 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में ऐसा रिकॉर्ड बना था, जो आज तक कायम है. 2009 में खेला गया आईपीएल सीजन भारत की बजाय साउथ अफ्रीका में खेला गया था, क्योंकि भारत में आम चुनाव होने थे. विदेश में खेले गए इस सीजन में भारत के महान गेंदबाजों में से एक लेग स्पिन के महारथी अनिल कुंबले ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे आज भी कोई भारतीय नहीं तोड़ सका है. उन्होंने 3.1 ओवर की गेंदबाजी के दौरान मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे. आईपीएल इतिहास का आज तक का यह सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल है.
आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था मैच 
अनिल कुंबले द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. कुंबले ने 8 अप्रैल 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये बड़ा रिकॉर्ड नाम किया था. कुंबले ने इस मैच में यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, शेन वॉर्न, मुनाफ पटेल और कामरान खान को पवैलियन का रास्ता दिखाया था. उनके इस घातक स्पेल के चलते राजस्थान की टीम मात्र 58 रनों पर ही धराशायी हो गई थी और आरसीबी को इस मैच में जीत मिली थी.
कोई भारतीय आस पास भी नहीं पहुंचा
अनिल कुंबले के इस(5/5) स्पेल के नजदीक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं पहुंच सका है. इसके बाद का सबसे किफायती स्पेल जसप्रीत बुमराह के नाम रहा है, जिन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ IPL 2022 में 10 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इनके अलावा  ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, हरभजन सिंह और भुवनेश्‍वर कुमार जैसे आईपीएल के महारथी भारतीय गेंदबाज इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top