Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में 18 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली है. इस विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने बड़ा बयान देते हुए नाराजगी जताई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोहली-गंभीर के विवाद पर कुंबले का बड़ा बयान
मैच के बाद कोहली और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच कुछ गरमा गरम बहस देखी गई जिसे लेकर अनिल कुंबले कुछ नाराज दिखे. उन्होंने कहा, ‘काफी भावनाएं थीं लेकिन आप इन भावनाओं को यहां नहीं दिखा सकते. यह महत्वपूर्ण है कि आपके बीच बातचीत हो लेकिन इस तरह की बहस स्वीकार्य नहीं है.’
कुंबले ने आगे कहा, ‘कुछ भी हुआ हो, लेकिन आपको अपने प्रतिद्वंद्वी और मैच का सम्मान करना होगा. एक बार जब मैच समाप्त हो जाता है, आपको हाथ मिलाना होता है और अपनी कटुता को छोड़ देना होता है क्योंकि खिलाड़ी और विपक्षी टीम का सम्मान करना जरूरी है. मैं नहीं जानता कि उनके बीच क्या कहा गया, कुछ चीजें निजी हो सकती हैं लेकिन आप उसको क्रिकेट मैदान पर नहीं चाहते. गौतम और विराट तथा अन्य जो खिलाड़ी इसमें शामिल थे. उसे देखना अच्छी बात नहीं है.’
घातक गेंदबाजी के चलते मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 126/9 रन का मामूली स्कोर बनाया. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि उनके जोड़ीदार विराट कोहली ने 31 रन का योगदान दिया. दोनों ने ओपनिंग साझेदारी में नौ ओवर में 62 रन जोड़े. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने बेहतरीन और कसी हुई गेंदबाजी की और लखनऊ को 19.5 ओवर में 108 रन पर निपटा दिया. स्पिनर कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…