Uttar Pradesh

Angered-by-showing-the-indicator-from-the-bike-4-bullies-thrashed-two-youths-on-the-road – News18 हिंदी



मनोज शर्मा/लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाइक सवार दो युवकों को इंडिकेटर दिखाना काफी मंहगा पड़ गया. दरअसल साइड के लिए बाइक सवार दोनों युवकों ने पीछे आ रहे दबंगों को इंडिकेटर दिखा दिया जिसके नाराज बाइक सवार चारों दबंगों ने दोनों युवकों पर सड़क पर जमकर पीटा. लात घूसों सेइस कदर पिटाई कर दी की एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दबंगों की ये करतूत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.

दरअशल ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां का रहने वाला मोहित दीक्षित अपने साथी के साथ देर रात बाइक से मंदिर से अपने घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में बाइक को साइड लगाने से पहले पीड़ित मोहित दीक्षित ने हाथ दिया जिसको लेकर पीछे से आ रहे चार दबंग नाराज हो गए और गुस्से में आग बबूला हो गए. दबंगों ने मोहित और उसके दोस्त से झगड़ा शुरू कर दिए. गालियां बकने लगे और बोले तुमने उंगली क्यों दिखाई तो मोहित बोला कि हमने बाइक किनारे करने के लिए हाथ दिखाया है. साइड लेने के लिए जिस पर दबंगों ने मोहित दीक्षित को दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

गश्त कर रही पुलिस ने किया अनदेखादबंग मोहित दीक्षित के करीब 12 मिनट तक लगातार पिटाई करते रहे. हैरानी की बात तो ये है कि मौके पर पुलिस भी चक्कर लगाकर चली गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब दबंग मोहित की पिटाई करते-करते थक गए और मोहित को अधमरा कर छोड़कर मौके से फरार हो गए तो आसपास के लोगों ने मोहित और उसके साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मोहित के सर पर 16 टांके लगाए गए. उसके बाद मोहित ने सदर कोतवाली में युवकों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया. वहीं घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर ली है. पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दबंगों की तलाश में पुलिसबीच सड़क पर दबंगों द्वारा युवक की पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले के ASP नेपाल सिंह का कहना है चार युगों ने एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. मामला पंजीकृत कर लिया गया है चारों युवकों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Kheri Police, Lakhimpur, Lakhimpur Kheri case, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur kheri violenceFIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 13:17 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top