Test Cricket: इसी महीने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. अब इस फॉर्मेट को एक और दिग्गज ने छोड़ने का मन बना लिया है. अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा भावुक पोस्ट शेयर कर इस दिग्गज ने रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. हालांकि, फैंस उन्हें आखिरी बार सफेद जर्सी में क्रिकेट खेलता देख सकेंगे, क्योंकि यह दिग्गज जून 2025 में विदाई टेस्ट मैच खेलेगा. आइए जानते हैं आखिरी ये दिग्गज है कौन?
इस दिग्गज का टेस्ट से संन्यास
दरअसल, श्रीलंका के आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने की घोषणा की है, लेकिन वह सीमित ओवर क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और 119 टेस्ट मैच खेलने के बाद वह संन्यास लेंगे. एंजेलो मैथ्यूज जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह घोषणा करते हुए कहा कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए ‘जब और जैसे मेरे देश को जरूरत होगी’ उपलब्ध रहेंगे.
गॉल में खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच
हालांकि, मैथ्यूज को लगभग एक साल से किसी भी सीमित ओवर मैच के लिए श्रीलंका टीम में शामिल नहीं किया गया है. फिर भी, गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह आगामी टेस्ट उनके टेस्ट करियर का 119वां और अंतिम मुकाबला होगा. मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से वह श्रीलंकाई टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. श्रीलंका का टेस्ट कार्यक्रम अब लगभग एक साल तक बहुत सीमित रहने वाला है और 38वें जन्मदिन की दहलीज पर खड़े मैथ्यूज ने इस प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला किया है.
समय आ गया है… शेयर किया लंबा चौड़ा पोस्ट
मैथ्यूज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार, भारी मन और अविस्मरणीय यादों के साथ. मेरे लिए क्रिकेट के सबसे पसंदीदा फॉर्मेट, इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है! श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलने के पिछले 17 साल मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गौरव रहे हैं. जब कोई राष्ट्रीय जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और सेवा की भावना से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. मैंने क्रिकेट को अपना सबकुछ दिया है और क्रिकेट ने मुझे बदले में सबकुछ दिया है और मुझे वह व्यक्ति बनाया है जो मैं आज हूं.’
श्रीलंकाई दिग्गज ने आगे कहा, ‘मैं खेल के प्रति आभारी हूं और श्रीलंका क्रिकेट के उन हजारों फैंस का आभारी हूं जो मेरे करियर के हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे हैं. जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे देश के लिए मेरी आखिरी रेड-बॉल उपस्थिति होगी. हालांकि मैं टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, लेकिन चयनकर्ताओं के साथ चर्चा के अनुसार मैं सफेद गेंद के फॉर्मेट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा. अगर और जब मेरे देश को मेरी जरूरत होगी.’
मैथ्यूज का टेस्ट करियर
मैथ्यूज ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह कुमार संगकारा (12400 रन) और महेला जयवर्धने (11814 रन) के बाद श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी भी की है, जिसमें 2014 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ एक यादगार जीत भी शामिल है, जहां उन्होंने दूसरी पारी में 160 रन बनाए थे. उनके नाम अब तक 16 टेस्ट शतक हैं और उनका टेस्ट औसत 44.62 है.