Andre Siddharth Century: तमिलनाडु के बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ ने 23 जनवरी को अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं. उनके शतक से तमिलनाडु को सलेम के एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड पर चंडीगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 301 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद मिली. आंद्रे हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में भारत के लिए भी खेले हैं. 18 साल के इस बल्लेबाज ने इस शतक से बैटिंग में अपनी क्लास भी दिखाई. बता दें कि सिद्धार्थ आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में बेहद ही कम कीमत पर खरीदा.
10 चौके, 3 छक्के और 106 रन
सिद्धार्थ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 143 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. छठे नंबर पर आकर खेली गई उनकी पारी ने तमिलनाडु को पहली पारी में 301 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई. सिद्धार्थ की यह शतक उस महत्वपूर्ण समय में आया, जब उनकी टीम शुरुआत में लड़खड़ी गई थी. सिद्धार्थ के पावरफुल स्ट्रोक प्ले और दबाव को संभालने की क्षमता से पता चलता है कि उनमें भारतीय क्रिकेट में भविष्य का सितारा बनने की क्षमता है. आगामी आईपीएल सीजन में वह CSK के लिए भी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
CSK ने सिर्फ इतने लाख में खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में इस बल्लेबाज को सिर्फ 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. जाहिर है, इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के लिए सिद्धार्थ आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मौके को भुनाते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट भी इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पर नजरें बनाए हुए होगा. अगर उनकी फॉर्म घरेलू क्रिकेट में शानदार रहती है तो वह टूर्नामेंट की शुरुआत में ही CSK की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं.
अंडर-19 एशिया कप का रहे हिस्सा
आंद्रे सिद्धार्थ पिछले नवंबर-दिसंबर में आयोजित अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. टूर्नामेंट में टीम उपविजेता रही, जिसमें सिद्धार्थ ने चार पारियों में 23.00 की औसत से 92 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 35 रन रहा. सिद्धार्थ ने अपने पहले 5 फर्स्ट क्लास मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 372 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी निरंतरता से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है. फिलहाल उनका फोकस मौजूदा रणजी सीजन में रनों का अंबार लगाना होगा.
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

