वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी बल्ले से तूफान देखने को मिला. करियर में कई विस्फोटक पारियां खेलने वाले रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में ‘मसल पावर’ से कंगारू गेंदबाजों को बखिया उधेड़ दी. जिस अंदाज में बैटिंग करने के लिए वह जाने जाते हैं, उसी स्टाइल में रसेल ने अपनी पावरहिटिंग दिखाकर छक्के बरसाए. हालांकि, रसेल को जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई नहीं मिली, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 8 विकेट से नाम कर सीरीज में 2-0 की लीड ले ली.
विदाई मैच में गरजा रसेल का बल्ला
आंद्रे रसेल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20I सीरीज का दूसरा मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच में रसेल तब क्रीज पर आए, जब वेस्टइंडीज की आधी टीम 98 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. रसेल ने आते ही अपनों बाजुओं का दम दिखाया और ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए. हालांकि, तेजी से अर्शतक की ओर बढ़ रहे रसेल को नाथन एलिस ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर आउट कर दिया. रसेल ने 15 गेंदों में 36 रन बनाए. उनकी इस पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
रसेल को जीत के साथ विदाई नहीं मिली, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज जमैका में हुए इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 15.2 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. टीम 42 के स्कोर तक ग्लेन मैक्सवेल (12) और कप्तान मिचेल मार्श (21) का विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद जोश इंगलिस (33 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों के साथ 78 रन) ने कैमरून ग्रीन (32 गेंदों में 56 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की अटूट साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 28 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी.
रसेल का को मिला ‘guard of honour’
आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे रसेल को मुकाबला शुरू होने से पहले उनके साथी खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने ‘guard of honour’ दिया. इसका वीडियो भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है. इसके अलावा जमैका की कल्चर, जेंडर, एंटरटेनमेंट और खेल मंत्री ओलिविया ग्रेंज ने रसेल को एक यादगार पल, गिटार के तारों वाला एक बल्ला, गिफ्ट किया. रसेल ने फैंस, टीम के साथियों और सहकर्मियों के सम्मान और प्यार का आभार व्यक्त किया.
— Windies Cricket (@windiescricket) July 23, 2025