Uttar Pradesh

An elderly man is wandering from door to door in Chitrakoot to save his land worth crores – News18 हिंदी



विकाश कुमार/ चित्रकूट: चित्रकूट जनपद में 85 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी पेंशन लगवाने के लिए रिश्तेदार के साथ जाना भारी पड़ गया है. दरअसल, पीड़ित बुजुर्ग के रिश्तेदार ने पेंशन के बहाने उसे रजिस्ट्रार ऑफिस ले जाकर अपने चार भू माफिया साथियों के नाम उसकी करोड़ों की जमीन महज 5 लाख रुपए में एग्रीमेंट करवा दी. जब पीड़ित बुजुर्ग को बैनामा कराने का नोटिस पहुंचा, तो बुजुर्ग के  पैरों तले से जमीन खिसक गई. मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के पथरौड़ी गांव का है.

85 साल के गोबरा ने बताया कि वह ठीक से चलने फिरने व सुनने में असमर्थ है. उसके एक पुत्र की मृत्यु हो चुकी है. दूसरा पुत्र दिव्यांग है. उसने बताया कि गांव के ही दो युवक उसे वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के बहाने मुख्यालय लेकर गए और अंगूठा निशान लगवाकर हाईवे किनारे की लगभग 100 फिट की भूमि का एग्रीमेंट पांच लाख रुपये में करा लिया. उनका कहना है कि  उन्हें पता चला है कि उसके खाते में इन लोगों ने पांच लाख रुपये भेजे हैं. पीड़ित ने बताया कि जमीन में कई काश्तकारों का हिस्सा है और इसका वाद भी मंडलायुक्त बांदा कार्यालय में चल रहा है. बताया कि आरोपियों में से एक उसका रिश्तेदार भी है.

जमीन बचाने के लिए बुजुर्ग अधिकारियों से लगा रहा न्याय की गुहार

अब पीड़ित बुजुर्ग अपनी ही जमीन को बचाने के लिए दर-दर भटककर अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर एग्रीमेंट कैंसिल करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि पीड़ित चलने फिरने में असमर्थ है. गांव के भूमाफिया  पेंशन बनवाने के नाम पर उसे ले गए और उनकी करोड़ों की लागत की जमीन को रजिस्टार ऑफिस के कर्मचारियों की मिली भगत से जालसाजी कर सिर्फ 5 लाख में  उनकी जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया है. पीड़ित बुजुर्ग का परिवार इसी जमीन पर खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. अगर जालसाज उसकी जमीन ले लेंगे तो वह बेघर हो जायेंगे.

जांच टीम हुई गठित

वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित करते हुए एआईजी स्टांप को जांच सौंप दी ही है. जिसके बाद एआईजी स्टांप ने अपनी टीम के साथ पीड़ित बुजुर्ग के घर पहुंचकर उसके और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और जांच पूरी करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दिया है. अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी जालसाजों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 09:01 IST



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

अरबों की जमीन और 5000 का दान, गाजीपुर में शिक्षा की नींव रखने वाले शख्स राय बहादुर जवाहर लाल की अनसुनी कहानी

गाजीपुर में एक महान व्यक्ति की कहानी गाजीपुर: इस धरती ने अनेक ऐसे नाम देखे हैं जिन्होंने अपने…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 2, 2025

रेलवे पोर्टर को कोचुवेली स्टेशन पर अभिनेत्री से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोचुवेली रेलवे स्टेशन पर एक पोर्टर को एक अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया…

Scroll to Top