Uttar Pradesh

AMU में फिर गूंजा- ‘नारे तकबीर’ और ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा, छात्रों ने किया प्रदर्शन



अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यानी एएमयू में नमाज के बाद छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों ने अल्लाह-हू-अकबर, नारे तकबीर, तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इलल्लाह के नारे लगाये. छात्र गणतंत्र दिवस के दिन एएमयू के एक छात्र वाहिदुज्जमा के द्वारा एनसीसी कैडेट में धार्मिक नारे लगाने के बाद उसको निलंबित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग थी कि निलंबित छात्र को बहाल किया जाए. छात्रों ने इससे संबंधित एक ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में छात्रों ने बीबीसी की डॉक्युमेंट्री को भी सही बताया. छात्रों ने इस दौरान मीडिया को कोई बयान नहीं दिया.बता दें कि, 26 जनवरी के दिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान धार्मिक नारे लगाये गये थे. इसको लगाने वाले एक छात्र को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. छात्र का एनसीसी कैडेट की ड्रेस में अल्लाह-हू-अकबर, तकबीर के नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, बाद में कई और वीडियो वायरल हुए थे जिसमें हिंदू छात्र भी धार्मिक नारे लगा रहे थे. उसी मुस्लिम छात्र के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नमाज के बाद छात्रों ने जामा मस्जिद से लेकर बाबे सैयद गेट तक प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला.छात्रों का कहना था कि धार्मिक नारेबाजी दोनों तरफ से हुई थी. जो धार्मिक नारे लगाए गए हैं उसमें एक पक्ष पर ही कार्रवाई की गई है. जबकि, दूसरे छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. या तो जिस छात्र पर कार्रवाई की गई है, उसका निलंबन भी निरस्त (रद्द) किया जाए, अन्यथा और कुछ कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे.छात्र को बहाल करने के लिए लिखित में ज्ञापनएएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि लड़कों ने हमको लिखित में ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी के संदर्भ में एक लड़का वाहिदुज्जमा को निलंबित किया गया है. उनके हिसाब से यह निलंबन ठीक नहीं है. गलत हुआ है. साथ ही, उन्होंने मांग की है कि इस को जल्द से जल्द वापस लिया जाए.इस ज्ञापन के जरिए लड़कों ने यह डिमांड की है कि 26 जनवरी को कुछ लड़कों ने स्लॉगन लगाए थे. प्रोग्राम खत्म होने के बाद में उसके बुनियाद पर कुछ एक्शन हुए थे. उसी एक्शन के विरुद्ध इसमें लड़कों ने यह कहा है कि यह एक्शन गलत हुआ है. इनका कोई केस नहीं बनता.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 17:37 IST



Source link

You Missed

Putin shows interest in Trump's Ukraine peace plan as negotiation start
WorldnewsNov 28, 2025

पुतिन ने ट्रंप के यूक्रेन शांति योजना में रुचि दिखाई जैसे ही वार्ता शुरू होती है

पुतिन का किर्गिस्तान में शिखर सम्मेलन के लिए आगमन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि…

सरसों का साग
Uttar PradeshNov 28, 2025

सर्दियों में सेहत का सुपरफूड: सरसों का साग क्यों है जरूरी, आंखों के लिए भी फायदेमंद – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में स्वास्थ्य का खजाना: क्यों है खास सरसों का साग, जानिए फायदे सर्दियों का मौसम शुरू होते…

Scroll to Top