Uttar Pradesh

AMU के कुलपति की नियुक्ति पर बढ़ी रार, इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मामला! 9 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई



वसीम अहमद /अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू )के नियमित कुलपति के नाम पर मोहर लगने का इंतजार शिद्दत से हो रहा है लेकिन विश्वविद्यालय को यह इंतजार अभी और लंबे समय तक करना होगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वीसी की नियुक्ति का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुंच गया है.

आपको बताते चलें कि एएमयू के वीसी के कार्यकाल पूरा होने के बाद नए वीसी के चुनाव की मांग पिछले काफी समय से विश्वविद्यालय में हो रही थी. जिसके बाद एएमयू गवर्निंग बॉडी की बैठक में वोटिंग के आधार पर वीसी पद के लिए तीन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इन 3 उम्मीदवारों मे एम उरूज रब्बानी, फैजान मुस्तफा और नईमा खातून के नाम पर मोहर लगाई गई थी . इन तीनों उम्मीदवार में से एक कार्यवाहक वीसी मोहम्मद गुलरेज की पत्नी नईमा खातून भी शामिल है. इन तीन नामों को भारत के राष्ट्रपति को भेजा गया था. जिसमें से किसी एक नाम का चयन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा.

9 दिसंबर को होगी अगली सुनवाईअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व इसी के सदस्य मुजाहिद बेग ने एएमयू गर्वनिंग बॉडी पर सवालिया निशान लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वीसी की अध्यक्षता वाले पैनल द्वारा नईमा खातून का नाम शॉर्ट लिस्ट किया जाना उचित नहीं है. यह हितों का टकराव है. मौजूदा कार्यवाहक वीसी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. मुजाहिद बेग द्वारा चयन प्रक्रिया की वैधानिकता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. अब इस याचिका की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी.

क्या है मुजाहिद बेग का आरोप?एएमयू के प्रोफेसर व इसी के सदस्य मुजाहिद बेग ने याचिका में कहा है कि एएमयू गवर्निंग बॉडी की बैठक में वीसी पद के लिए अंतिम तीन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. जिसमें कार्यवाहक कुलपति की पत्नी भी शामिल हैं. कार्यवाहक वीसी मोहम्मद गुलरेज़ की पत्नी नईमा खातून एएमयू के महिला कॉलेज की प्रिंसिपल हैं. उन्हें एएमयू कोर्ट शासी निकाय के सदस्यों के 50 वोट मिले. अन्य दो शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों एम उरुज रब्बानी (एएमयू के मेडिसिन संकाय के पूर्व डीन) और फैजान मुस्तफा (प्रसिद्ध न्यायविद व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नलसर के पूर्व वीसी) को क्रमशः 61 एवं 53 वोट मिले. एएमयू के कार्यवाहक वीसी की अध्यक्षता वाले पैनल द्वारा नईमा खातून का नाम शॉर्टलिस्ट किए जाने से हितों के टकराव का सवाल खड़ा हो गया है.

क्या एएमयू को मिलेगी पहली महिला कुलपति?बता दें कि वीसी पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए तीन नामों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा गया है जो विश्वविद्यालय की विजिटर हैं. वह एएमयू के वीसी पद के लिए किसी एक नाम का चयन करेंगी. यदि कार्यवाहक वीसी की पत्नी के नाम का चयन किया गया तो नियुक्त होने पर नईमा खातून एएमयू की कुलपति बनने वाली पहली महिला होंगी.
.Tags: Aligarh news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 22:52 IST



Source link

You Missed

Gujarat AAP organisation secretary Ram Dhaduk accused of extortion; claims BJP-backed conspiracy
Top StoriesNov 7, 2025

गुजरात की आप पार्टी के संगठन सचिव राम धादुक पर दबाव डालने का आरोप, दावा किया गया है कि यह बीजेपी का समर्थन वाला साजिश है

अहमदाबाद: सूरत में एक बड़ा राजनीतिक तूफान उठ गया है जब एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी के…

Punjab government suspends Moga additional deputy commissioner over Rs 3 crore land acquisition controversy
Top StoriesNov 7, 2025

पंजाब सरकार ने 3 करोड़ रुपये की भूमि अधिग्रहण विवाद के मामले में मोगा के अतिरिक्त उपायुक्त को सस्पेंड कर दिया है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मोगा जिले के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) चारुमिता शेखर को उनकी भूमि अधिग्रहण में विवादास्पद…

CM Fadnavis orders probe into alleged irregular Pune land deal involving Ajit Pawar's son
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने अजित पवार के पुत्र के साथ जुड़े पुणे में कथित अनियमित भूमि सौदे की जांच के आदेश दिए हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उनके बड़े बेटे पर्थ पवार…

Scroll to Top