वसीम अहमद/अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदेश का तीसरा सेंसस डाटा रिसर्च वर्क स्टेशन स्थापित हुआ है. इस सेंसस डाटा रिसर्च वर्कस्टेशन का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय में शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और छात्रों और डाटा उपयोगकर्ताओं को लाभान्वित करने का है. इस रिसर्च वर्क स्टेशन पर 1991-2011 की सभी प्रकाशित जनगणना, तालिकाएं और आंकड़े शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

जिससे शोधकर्ताओं को शोध में मदद मिलेगी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरज़ादा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रिसर्च में हो या एकेडमिक क्षेत्र के ग्रोथ में हो दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. यह बहुत गौरव की बात है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदेश का तीसरा सेंसस डाटा रिसर्च वर्क स्टेशन स्थापित हुआ है.

जो जनगणना आंकड़ों को प्राप्त करने में सहूलियत फरहाम (आसानी प्रदान ) करेगा और यह जो सेंसस डाटा रिसर्च वर्क स्टेशन है यह एएमयू के लिए सौगात है. क्योंकि यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह लाभदायक है.

मिलेंगे जनगणना संबंधी आंकड़ेएएमयू में महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय, गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में सेंसस रिसर्च वर्क स्टेशन का शुभारंभ हुआ. इसकी मदद से यहाँ के शोधकर्ताओंको जनगणना आंकड़ों में शोध करने में मदद मिलेगी. साथ ही आपको बताते चलें कि आने वाले समय में जल्दी ही एक नोडल सेंटर,कम्युनिटी सेंटर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा.
.Tags: Aligarh news, AMU, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 18:26 IST



Source link