Uttar Pradesh

Amroha में निर्माणाधीन सिनेमाघर का लिंटर गिरा, कई मजदूर दबे, 2 की मौत



हाइलाइट्सअमरोहा में एक निर्माणाधीन सिनेमाघर में बड़ा हादसा हो गयासिनेमाघर का लिंटर गिरने से मलबे में छह मजदूर दब गएअमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक निर्माणाधीन सिनेमाघर में बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन सिनेमाघर का लिंटर गिरने से मलबे में छह मजदूर दब गए. जिसके बाद मेरठ के दो मजदूरों को दीवार के नीचे से मृत निकाला गया. 4 मजदूर अभी भी दीवार के नीचे ही दबे हैं. मौके पर जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं. पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली के माधव सिनेमा हॉल का है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमा घर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
.Tags: Amroha news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 12:18 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top