Uttar Pradesh

अमरोहा में मालगाड़ी ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन बंद

अमरोहा. यूपी के अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मालगाड़ी ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से उतर गए है. जिस कारण दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित है. मालगाड़ी ट्रैक से उतरने से बड़ा हादसा होने से टला. दिल्ली लखनऊ दोनों रेलवे लाइन बंद है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर मौजूद है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट बदले गए. रास्ते में चल रही ट्रेनों को भी रोका गया है. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है. बता दें मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे है. मालगाड़ी मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही थी. मालगाड़ी ट्रेन अमरोहा के कल्याणपुरा गेट 27 C पर पलटी है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस हादसे के बाद लखनऊ दिल्ली ट्रैक बाधित हुआ है. जन हानि होते होते बची है.FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 20:21 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top