Amrapali Home Buyers News : आम्रपाली प्रोजेक्ट के सभी होम बायर्स को फ्लैट मिलने की उम्मीद फिर से जगने लगी है. इसके साथ ही आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी एनबीसीसी 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 13 हजार 250 और फ्लैट बनाने जा रही है. गुरुवार को देश के अटार्नी जनरल ऑफ इंडिया और आम्रपाली प्रोजक्ट के कोर्ट रिसीवर आर. वेंकटरामनी ने साफ कर दिया है कि मार्च 2025 तक सभी होम बायर्स को प्लैट मिल जाएंगे. एनबीसीसी के चेयरमैन के. पी. महादेवस्वामी ने भी आम्रपाली प्रोजेक्ट से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया. आपको बता दें कि साल 2010 से ही ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली के पांच प्रोजेक्ट के हजारों होम बायर्स फ्लैट के आस में बैठे हैं.

गुरुवार को आम्रपाली प्रोजेक्ट के कोर्ट रिसीवर और देश के अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस प्रोजेक्ट को हर हालत में पूरा करेंगे. वेंकटरामनी ने कहा, ‘मैं शुरू से ही आश्वस्त था कि यह प्रोजेक्ट पूरा होगा. शुरू में फंड को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थीं, बैंकर फंड देने की बात कर मुकर जाते थे. लेकिन, अब अतिरिक्त एफएआर को मंजूरी मिलने की वजह से इस प्रोजेक्ट में फंड की समस्या दूर हो गई है. हमलोग इसके आलावा भी कुछ प्रोजेक्ट शूरू करेंगे, जिससे और पैसे आएंगे और नोएडा प्राधिकरण सहित अन्य बकायेदारों को पैसे वापस किए जाएंगे.

Amrapali Home Buyers News: कोर्ट रिसीवर और देश के अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस प्रोजेक्ट को हर हालत में पूरा करेंगे.

आम्रपाली के होम बायर्स अब परेशान न होंआम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट को बनाने वाली नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के सीएमडी के. पी. महादेवस्वामी ने कहा है कि 16000 फ्लैट बनकर तैयार हो गया है और उसको सुप्रीम कोर्ट के रिसीवर को हैंडओवर कर दिया गया है. बाकी के बचे 22000 फ्लैट भी हर हाल में अगले साल मार्च 2025 तक सुप्रीम कोर्ट के रिसीवर को हैंडओवर कर देंगे. हमलोग इसके अलावा भी 13000 नए फ्लैट बनाने जा रहे हैं उसकी बुकिंग जून से शुरू करेंगे. ये फ्लैट 3 बीएचके और 4बीएचके के होंगे.’

इन सारे प्रोजेक्ट्स के काम अब मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगागौरतलब है कि बुधवार को ही आम्रपाली प्रोजेक्ट से जुड़े परियोजनाओं के संबंध में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 3.5 फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है. लगभग ₹10,000 करोड़ मूल्य की अनुमानित परियोजनाओं में सेंचुरियन पार्क (जीएच-05, सेक्टर टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा), गोल्फ होम्स (जीएच-02, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा), लीजर पार्क (जीएच) शामिल है. वहीं टेक जोन- IV, ग्रेटर नोएडा), लीजर वैली (जीएच-02, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) और ड्रीम वैली (जीएच-09, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) के सभी टेक में स्थित हैं.

Amarpali Home Buyers: एनबीसीसी के चेयरमैन के. पी. महादेवास्वामी आम्रपाली होम बायर्स से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है.

आम्रपाली और भी प्रोजेक्ट लॉन्च करेगीइसके साथ ही एनबीसीसी आम्रपाली के बचे जमीन पर और प्रोजेक्ट भी लॉन्च करने जा रही है. ये परियोजनाएं 305.59 एकड़ के कुल भूखंड क्षेत्र में फैली हुई हैं, जिसमें 75.24 एकड़ खाली भूखंड क्षेत्र अब विकास के लिए निर्धारित किया गया है. एफएआर विकास 1.6 करोड़ के करीब तय किया गया है. ये प्लैट्स 4BHK, 3BHK और 2BHK के होंगे. हर फ्लोर की संख्या अलग-अलग होगी, 4 से 8 तक, इन 5 परियोजनाओं में कुल 80 टावरों की योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: आम्रपाली : 16 हजार फ्लैट बनकर तैयार, अचानक गायब हो गए 10000 खरीदार… खोजे भी नहीं मिल रहे, NBCC हतप्रभ

एनबीसीसी के पास नोएडा में 11 परियोजनाओं, ग्रेटर नोएडा में 14 परियोजनाओं और मानेसर में एक परियोजना के साथ कुल 26 परियोजनाएं हैं. 12 आम्रपाली परियोजनाएं हैं जिसमें, ईडन पार्क, सफायर -1, प्रिंसली एस्टेट, सिलिकॉन सिटी -1, प्लैटिनम और टाइटेनियम, राशि चक्र, और सिलिकॉन -2 नोएडा में स्थित हैं और कैसल, लेजर वैली विला, सेंचुरियन पार्क लो राइज और ओ 2 वैली की परियोजनाएं हैं, ग्रेटर नोएडा स्थित किंग्सवुड और लेजर पार्क का काम एनबीसीसी द्वारा पूरा कर लिया गया है. वर्तमान में, 14 परियोजनाएं पर काम चल रहा है.
.Tags: Amrapali Group, Greater noida news, Noida news, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 22:21 IST



Source link