Sports

Amit Mishra bought by Lucknow Super Giants for ipl 2023 lsg Full Squad kl rahul | IPL 2023: 40 साल की उम्र में भी आईपीएल का हिस्सा बना ये धाकड़ खिलाड़ी, ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने खेल दिया दांव



Lucknow Super Giants Full Squad IPL 2023: टी20 क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है, लेकिन आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. इस ऑक्शन में 40 साल के एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था और खास बात दे रही कि इस प्लेयर का खरीदार भी मिला. ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है, हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा था. ये खिलाड़ी इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलता नजर आएगा. 
40 साल की उम्र में भी बना आईपीएल का हिस्सा
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे है. 40 साल के अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद इस बार भी IPL में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था. इस बार ऑक्शन में वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे. उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा गया है. 
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक 
अमित मिश्रा (Amit Mishra) IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे. तब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले. इनमें उन्होंने 23.98 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं वह आईपीएल में 3 बार हैट्रिक भी ले चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी 10 टी20, 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.
ऑक्शन ने बाद सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट 
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा खरीदे जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मौका देने के लिए शुक्रिया लखनऊ सुपर जायंट्स. टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं. मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा. कृपया मुझे सपोर्ट करते रहें.’
 
— Amit Mishra (@MishiAmit) December 23, 2022
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ की टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई
ऑक्शन में बिके खिलाड़ी- निकोलस पूरन – 16 करोड़, जयदेव उनादकट – 50 लाख, यश ठाकुर- 45 लाख, रोमारियो शेफर्ड- 50 लाख, डैनियल सैम्स- 75 लाख, अमित मिश्रा- 50 लाख, प्रेरक मांकड़- 20 लाख, स्वप्निल सिंह- 20 लाख, नवीन उल हक- 50 लाख और युद्धवीर सिंह चरक- 20 लाख.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Gunfight in Gujarat’s Bilimora as police bust alleged interstate weapons racket; one injured, four held
Top StoriesNov 11, 2025

गुजरात के बिलिमोरा में पुलिस ने कथित रूप से राज्यों के बीच हथियारों के रैकेट का भंडाफोड़ किया, एक घायल और चार गिरफ्तार

जैसे ही पुलिस अधिकारी संदिग्धों के चारों ओर घेरा बनाते हुए उनकी ओर बढ़े, गैंग ने भागने की…

J&K Police Detain Father of Red Fort Blast Suspect; Mother Undergoes DNA Test
Top StoriesNov 11, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किला धमाके के आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है; मां ने डीएनए परीक्षण किया है

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। जम्मू और कश्मीर…

Scroll to Top