अमेठी: उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता अभियान जारी है. साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए और लोगों को सचेत करने के लिए अमेठी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 110 शिकायतें साइबर अपराध के तहत दर्ज हुई हैं जिनका निस्तारण किया जा रहा है. बकायदा साइबर सेल का भी गठन किया गया है जिससे लोगों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाया जा सके. खास बात यह है कि साइबर सेल और सर्विलांस सेल को जनपद में 24 घंटे के लिए कार्यरत किया गया है और इसके लिए हाईटेक दफ्तर भी बनाया गया है.दो श्रेणियों में होते हैं साइबर अपराधबात अगर अमेठी की करें तो अमेठी में साइबर अपराध की शिकायतें दो श्रेणियों में दर्ज हो रही हैं. इनमें पहली श्रेणी में सुंदर लड़कियों और महिलाओं की तस्वीर लगा कर लोगों को मैसेज भेजा जाता है और फिर उनसे ब्लैक मेलिंग कर पैसे की डिमांड की जाती है. इसके साथ ही दूसरी श्रेणी में ऑनलाइन ट्रांसफर के बाद ओटीपी या फिर एटीएम ब्लॉक होने की फर्जी कॉल के बाद ओटीपी के जरिए पैसे खाते से उड़ा दिए जाते हैं. दोनों ही श्रेणियों के साइबर अपराध की शिकायतें अमेठी में साइबर सेल के पास दर्ज की जा रही हैं और इसे रोकने के लिए अमेठी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.ऐसे रहें सतर्कडिजिटल इंडिया और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से घटित होने वाले साइबर अपराध लोगों की ज्यादा जागरूकता के बाद भी घटित हो जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देश पर अमेठी में भी साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए जागरुकता अभियान के साथ-साथ पोस्टर बैनर और हैंड विल में साइबर अपराध से बचने के तरीके भी लोगों को समझाएं जा रहे हैं. इसके साथ ही लगातार स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों के साथ बैंको में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा कि यदि आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करते हैं तो किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कोई भी ओटीपी न बताएं. इसके साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति की कॉल या मैसेज पर आप जवाब ना दें जिससे कि साइबर अपराध से बचा जा सकें.आपातकालीन स्थिति में पुलिस से लिजिए सहायतावहीं साइबर अपराध को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन ने कहा कि लगातार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पंपलेट पोस्टर और अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग साइबर अपराध से बचें साथ ही जो भी मामले आ रहे हैं उनके निस्तारण भी कराए जा रहे हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति पर तुरंत पुलिस से सहायता लेनी चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 09:10 IST
Source link
Protests erupt at Panjab University; students vow to continue agitation till senate poll dates announced
Panjab University Campus Students’ Council (PUCSC) vice-president Ashmeet Singh claimed that many students were denied entry to the…

