अमेठी. मेहनत और लगन से काम किया जाए तो बड़ी से बड़ी कठिनाई से भी पार पाया जा सकता है. इसकी ही बानगी पेश की है उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक दंपति ने. अमित और उनकी पत्नी ने जीवन यापन के लिये चाय की दुकान खोली है. अमित की चाय की दुकान इतनी मशहूर हो गई है कि यहां दूर-दूर से लोग चाय पीने के लिए आते हैं. इनकी दुकान पर मिलने वाली तंदूरी चाय का स्वाद लाजवाब है. यहां चाय के साथ-साथ फास्ट फूड भी उपलब्ध है.अमेठी जिले के संकरावा गांव के रहने वाले अमित वर्ष में 2009 में नौकरी करने महाराष्ट्र के पुणे गये थे. यहां मेनलैंड चाइना रेस्टोरेंट में बतौर मैनेजर के पद पर उन्हें नौकरी मिली थी. 2009 से 2019 तक अमित नौकरी करते रहे, लेकिन कोरोना काल में इनकी जमी-जमाई नौकरी चली गई जिसके बाद उन्हें मजबूरन घर लौटना पड़ा.घर आने के बाद नहीं था कोई रोजगारजब अमित घर आये तो उनके पास कोई रोजगार नहीं था. परिवार में भी काफी समस्याएं थी. परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट था. ऐसे में अमित की पत्नी प्रिया सिंह उनका सहारा बनी और उन्हें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा दी.अमित के काम में पत्नी ने किया सपोर्टपत्नी की प्रेरणा और परिवार के सहयोग से अमित ने जुलाई 2019 में रेलवे स्टेशन पर किराए पर कमरा लिया और एक छोटी सी चाय की दुकान शुरू की. अमित की यह दुकान चल पड़ी. अब वो इससे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. अमित के छोटे भाई भी अब इस दुकान पर उनके काम में सहयोग करते हैं.पत्नी की सलाह पर खोली चाय दुकान न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में अमित ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुई तंगहाली के कारण परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पत्नी की सलाह पर यह दुकान खोली थी. परिवार व आस-पड़ोस के लोगों के साथ ग्राहकों के सहयोग से उनकी किट्टू चाय की दुकान अब जाना-माना नाम बन गया है.अमित की दुकान पर आए ग्राहक संदीप सिंह ने कहा कि इनकी चाय लाजवाब है. दिन भर में वो कई बार इनकी चाय पीने आते हैं. यह काफी अच्छी दुकान है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 20:40 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

