अमेठी. इसे विभाग की लापरवाही कहें या जिम्मेदारों की उदासीनता, लेकिन बात सोलह आने सच है कि करीब 3 लाख रुपए से अधिक की लागत से बना स्टैंड आज कूड़ेदान के रूप में प्रयोग हो रहा है. यह बात हम नहीं कह रहे हैं. यह बात कह रही है साइकिल स्टैंड की जर्जर तस्वीर. साइकिल स्टैंड ना होने से फरियादियों और वादकारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बाद भी अधिकारी इस समस्या पर रुचि नहीं ले रहे.दरअसल, अमेठी जनपद में तहसील गौरीगंज में स्टैंड का निर्माण 1997 में इस उद्देश्य से कराया गया था कि तहसील में अपने निजी काम कराने के लिए आने वाले लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने में सहूलियत मिलेगी और लोगों को भी अपेक्षा थी कि इस स्टैंड से हमें काफी राहत होगी. करीब 2 साल चलने के बाद यह स्टैंड बंद हो गया और तब से आज तक इस स्टैंड की तरफ कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है.शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई2010 में जब जिला बना तो कलेक्ट्रेट स्थापित होने के बावजूद भी इस स्टैंड पर कुछ भी काम नहीं हो सका. कई बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी इस जर्जर स्टैंड की ओर ध्यान नहीं दे रहे स्टैंड का आलम यह है कि स्टैंड चारों तरफ झाड़ियों में तब्दील हो गया है और लोग उस स्टैंड का इस्तेमाल कूड़ेदान के तौर पर करते हैं. शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई ना होना प्रश्न चिन्ह लगा रहा है. बात अगर अमेठी की करें तो कलेक्ट्रेट आने वाले फरियादियों की साइकिल और मोटरसाइकिल कलेक्ट्रेट परिसर से चोरी हो जाती है. इसके साथ ही वाहन खड़ा करने में आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ता है और कभी-कभार तो कलेक्ट्रेट पर जाम जैसी स्थिति हो जाती है. उसके बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा.पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है स्टैंड वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि बार एसोसिएशन की तरफ से और यहां के लोगों की तरफ से जिला प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया कि इस स्टैंड को शुरू कराया जाए. लेकिन आज तक कुछ भी कार्य नहीं हुआ स्टैंड पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है. लेकिन उसके बाद भी वहां पर कोई काम नहीं हो रहा है. मेरी मांग है कि वहां पर स्टैंड को शुरू कराया जाए, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिल सके.वहीं एक और स्थानीय निवासी सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस स्टैंड को शुरू कर आना चाहिए प्रतिवर्ष न सिर्फ राजस्व का नुकसान हो रहा है. बल्कि आम जनमानस को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन मोटरसाइकिल और साइकिल स्टंट ना होने के कारण चोरी हो जाती है और कलेक्ट्रेट परिसर में इतने वाहन खड़े हो जाते हैं कि कभी कभा तो जाम की स्थिति हो जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 14:58 IST
Source link
Over 1 lakh drug samples tested in 2024-25, 3,000 fail quality standards: Centre
The minister also said that in order to assess the regulatory compliance of drug manufacturing premises in the…

