आदित्य कृष्ण/अमेठी. यदि आप रोजगार की तलाश में है और रोजगार से जुड़े क्षेत्र का प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. अमेठी में एक संस्थान ऐसाहै जो आपको मुफ्त में अलग-अलग क्षेत्र के रोजगार शुरू करने के पहले होने वाले प्रशिक्षण को दिलाएगा वह भी मुफ्त में, जहां हाईटेक सुविधाओं के साथ आप प्रशिक्षण कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रियाको संस्थान में शुरू कर दिया गया है और जो भी युवा और युवतियां प्रशिक्षण करना चाहते हैं उनके लिए इसका बेहतर और अवसर सामने है.अमेठी में गौरीगंज जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर सैठा अठेहा रोड पर स्थित है बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान. यहां पर संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, मोटर मकैनिक, ब्यूटी पार्लर, टेलर, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ अन्य प्रशिक्षण दिलवाएजाते हैं. खास बात यह है कि एक तरफ प्रशिक्षण का भी कोई शुल्क नहीं है. इसके साथ ही संस्थान में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को रहने खाने के साथ सभी सुविधाएं हाईटेक दी जाती हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती.इस वर्ष 800 अभ्यर्थियों का है लक्ष्यबड़ौदा से रोजगार संस्थान में युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण में इस वर्ष 800 अभ्यर्थियों का लक्ष्य रखा गया है और लगातार आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपने आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ अपने निवास प्रमाण पत्र के साथ संस्थान पहुंचकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी की जांच परख कर उसे एडमिशन दे दिया जाएगा और उसे निर्धारित समय पर प्रशिक्षण देकर पारंगत बनाया जाएगा.संस्था केप्रभारी विमल गुप्ता ने बताया कि बड़ौदा रोजगार संस्थान युवाओं को उनकी राह दिखाने का काम कर रहा है. ऐसे युवा जो पढ़ लिखकर कुछ करना चाहते हैं और रोजगार के क्षेत्र में पढ़ना चाहते हैं ऐसे युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. प्रशिक्षण का कोई शुल्क नहीं है. इसके साथ ही युवाओं को रहने खाने की व्यवस्था मुफ्त में दी जाती है. लगातार इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और किसी भी समय अभ्यार्थी अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं..FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 20:45 IST
Source link
2025 Bihar Polls | Phase 1 to decide fate of 1,314 candidates across 121 seats
The first phase of Bihar’s Assembly elections will be held today, with 3.75 crore voters deciding the fate…

