अमेठी: कुछ करने और कर गुजरने के जज्बात मन में हों तो बड़े टारगेट भी छोटे पड़ जाते हैं. इसी की बानगी पेश की है एक सरकारी विद्यालय की अध्यापिका ने. अमेठी में एक विद्यालय ऐसा है जो विद्यालय की बजाय रेलवे विभाग की एक्सप्रेस की तरह लगता है. अध्यापिका विद्यालय में बच्चों का भविष्य संवार रही हैं. विद्यालय को आकर्षक बनाने के लिए खुद ही प्रधानाध्यापिका ने अपना हाथ आगे बढाया. अमेठी ब्लॉक के सीतारामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को निपुण भारत एक्सप्रेस की तरह बनाया गया है. यहां प्राथमिक विद्यालय को ट्रेन के डिब्बों की तरह पेंट किया गया है. संसाधनों के अभाव में बच्चों को बेहतर तालीम देने और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की गई है. इसके साथ ही एक स्थानीय पेंटर द्वारा विद्यालय में आकर्षक तस्वीरें भी बनाई गईं हैं.बच्चों को दी जाती है आधुनिक जानकारियांविद्यालय में 60 बच्चे पंजीकृत हैं. अक्टूबर 2013 में जब शाहजहांपुर से स्थानांतरित होकर अमेठी आई शिक्षिका ने विद्यालय का कार्यभार संभाला था तो विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर थी. लेकिन अब उसी विद्यालय की तस्वीर इतनी बदल गई है कि आप तस्वीर देख कर यकीन नहीं करेंगे. हर महीने विद्यालय में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. विद्यालय के बच्चों को नए-नए तरीके और ढेर सारी आधुनिक जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं.बच्चे बोले – हमें बहुत अच्छा लगता हैविद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा पांच की छात्रा नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा काम हुआ है. हम सब विद्यालय में आते हैं और ट्रेन पर भी बैठते हैं और हमें बहुत अच्छा लगता है.प्रधानाध्यापिका बोलीं- गांव के लोग फोटो खिंचवाने आते हैंविद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम तिवारी ने बताया कि कुछ करने की चाहत थी कि कुछ अच्छा करें. जिससे की लोग आकर्षित हो और बच्चों को स्कूल से लगाव हो. साथ ही विभाग से प्रेरणा विद्यालय को ट्रेन की तरह बनाया गया.गांव के लोग भी फोटो खिंचवाने के लिए यहां आते हैं. खास बात यह है कि जो बच्चे अभी तक विद्यालय नहीं आते थे वह भी इस आकर्षक रूप को देखकर विद्यालय आने लगे हैं.बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने कहा की विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापिका ने बेहतर प्रयास किया है. मैंने भी इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया था. आगामी समय में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का नाम शामिल करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 16:20 IST
Source link
Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
THIRUVANANTHAPURAM: The CPM led LDF government in Kerala finally sent a letter to the Centre, urging that no…

