Last Updated:July 29, 2025, 06:27 ISTAmethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले गया. मुस्लिम युवक पर धर्म परिवर्तन के दबाव बनाने का आरोप है. आरोपी पर पॉ…और पढ़ेंएआई जनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्सअमेठी में किशोरी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले गया मुस्लिम युवकमुस्लिम युवक पर धर्म परिवर्तन के दबाव बनाने का आरोपआरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्जअमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले जाने और धर्म परिवर्तन व निकाह का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी ने किशोरी के साथ जबरदस्ती भी की. किसी तरह किशोरी वहां से घर लौटी और परिजनों को पूरी घटना बताई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के भाई ने बताया कि एक महीने पहले गांव के ही हैदर अली उसकी नाबालिग बहन को प्रेम जाल में फंसाकर हैदराबाद ले गया. वहां आरोपी ने बहन को किराये के कमरे में रखा. कुछ दिन बाद उसने मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. परिजनों के अनुसार, आरोपी किशोरी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा और उसके साथ जबरदस्ती करता रहा. 10 जुलाई को जब हैदर अली कमरे में नहीं था, तभी किशोरी किसी तरह वहां से भाग निकली. रास्ते में उसे एक भला व्यक्ति मिला, जिसने उसे घर पहुंचाया.
पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज
पीड़िता की हालत काफी खराब थी. होश में आने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. सोमवार को पीड़िता के भाई ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने हैदर अली के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पीपरपुर थाना इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि किशोरी के भाई ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, भगा ले गया हैदराबाद, अमेठी में भी लव जिहाद