अमेठी– वैसे तो सरकारी अस्पताल आए दिन हमेशा सवालों के घेरे में रहते हैं. लेकिन अमेठी में एक ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. जिसमें मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है. पहले इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी थी. मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था. लेकिन आज हालात यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रयोगशाला सहायकों के साथ चिकित्सकों की तैनाती की गई है. जो 24 घंटे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दे रहे हैं.तस्वीरें हैं जामो विकासखंड के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा की. जहां पर पहले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से भी की. लेकिन हालात में सुधार नहीं आया. जिसके बाद यहां के स्थानीय निवासी और पूर्वांचल बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया.यहां पर सुविधाओं के इजाफे के लिए अपने स्तर से और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक बना दिया. आज इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई प्रकार की जांच के साथ मरीजों को 24 घंटे यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. इसके लिए यहां पर चिकित्सकों की तैनाती की गई.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए एक महिला ने बताया कि यहां पर काफी बेहतर सुविधाएं हैं.अब हमें इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता और हमारे समय और पैसे की बचत होती है. पहले पीएचसी पर समस्याओं का सामना मरीजों को करना पड़ता था. लेकिन अब इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात बेहतर हैं.सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयासपूर्वांचल बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. इसके लिए मैंने पीएचसी को गोद लिया वहां पर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है. सभी प्रकार की जांच हो रही हैं. चिकित्सक भी यहां पर 24 घंटे उपलब्ध है. पीएससी के अच्छे कार्य का परिणाम है कि इसे कायाकल्प के अवार्ड में सम्मानित भी किया गया.जिम्मेदारों की सुनिएइस पीएचसी पर बढी सुविधाओं को लेकर अमेठी सीएमओ डॉक्टर बिमलेंद्र शेखर ने बताया कि पीएससी पर पहले चिकित्सकों की कमी थी. जिसके बाद विजय विक्रम सिंह ने हमें पूरे मामले से अवगत कराया. उनके संयुक्त प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का इजाफा हो रहा है.मरीजों को अब किसी भी प्रकार की दिक्कत इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं हो रही है. मरीजों को सभी प्रकार की जांचे नॉर्मल डिलीवरी के साथ अन्य दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार के लाभ इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 21:59 IST
Source link
Supreme Court bins TN’s pleas against Mekedatu dam proposal
TN can raise objections with centre: SCSenior Advocate Mukul Rohatgi, appearing for Tamil Nadu, submitted that the project…

