Uttar Pradesh

Amethi News : इस बाजार में शादी विवाह से जुड़े सभी सामानों को खरीद सकते हैं आप



आदित्य कृष्ण/अमेठी. शादी विवाह का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई बेहतर सामान खरीदने की कोशिश में लगा है. कभी कभार देखा जाता है कि शादी विवाह से जुड़ी चीजें एक साथ एक बाजार में मिलना मुश्किल हो जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें दूर जाकर सामान खरीदने के लिए परेशान होना पड़ता है. लेकिन अमेठी में एक ऐसा बाजार है जहां पर शादी-विवाह से जुड़ी सभी चीजें एक साथ में जाती हैं.अमेठी जनपद के गौरीगज जिला मुख्यालय का चौक बाजार शादी विवाह के सामानों की खरीददारी के लिए सर्वोत्तम है. यहां पर शादी-विवाह से जुड़ी छोटी से छोटी चीज और बड़ी से बड़ी चीजें मिल जाती है. चाहे वह कपड़े हो साड़ियां हो शेरवानी हो गहने हो या फिर पूजन सामग्री से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध है. इसके साथ ही बड़े सामान भी यहां पर उपलब्ध है.बाजार में मिलेगा शादी से जुड़ा हर सामानइस बाजार में कूलर, फ्रिज, डबल बेड के साथ घरेलू उपयोग में आने वाले अन्य सामान मिल जाते हैं. इसके साथ ही अगर छोटे सामानों की बात करें तो सूप मंड सरावन डाला मौर सेहरा जैसी छोटे सामान‌ भी उपलब्ध है. खास बात यह है कि दुकानों पर ग्राहक खुद भी सामान जाकर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही दुकानदार द्वारा सामान्य ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद सामान ग्राहकों के घर तक भी पहुंचाया जाता है. ताकि उन्हें घर बैठे ही सारी चीजें एक साथ उपलब्ध हो सकें.शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है ये बाजारदुकानदार मकसूदन लाल ने बताया कि हमारे यहां शादी विवाह से जुड़े सारे सामान उपलब्ध हैं छोटी से छोटी चीजें और बड़ी से बड़ी चीज उपलब्ध है. इसके साथ ही हम दो तो दो समान पहुंचाते भी हैं. यदि किसी को जरूरत है तो सामान का पैसा जमा करने के बाद सामान दुकान से घर तक पहुंचाया जाता है और उसका कोई अलग से पैसा नहीं लिया जाता. ताकि ग्राहकों को सहूलियत मिल सके.दुकानदार धर्मेंद्र अग्रहरी ने बताया कि हमारे यहां कपड़े शेरवानी सहित अन्य चीजें मिल जाती हैं. इसके साथ ही दुकान पर जो ग्राहक आते हैं. उन्हें बेहतर चीजें देने की कोशिश की जाती है. इसके साथ ही ग्राहकों की डिमांड पर सामान घर तक भी पहुंचायाजाता है..FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 18:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top