Uttar Pradesh

Amethi News: दिव्यांग कल्याण विभाग की इस योजना से हैं वंचित…तो यहां जानें पूरी डिटेल



आदित्य कृष्ण/अमेठी: प्रदेश सरकार ने जनमानस के लिए कई सारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं. इन्हीं में से एक है दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना. इस योजना का लाभ देने के लिए लगातार विभाग में आवेदन जारी हैं.अमेठी में अब तक सैकड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और इसका आवेदन विभाग के साथ-साथ नजदीकी साइबर कैफे पर हो रहा है.अमेठी के दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग युवक और युवतियों को लाभ देने के लिए इस योजना में आवेदन करवाए जा रहे हैं. दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत युवक के दिव्यांग होने पर 15 हजार और युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार का लाभ विभाग द्वारा दिया जाता है. साथ ही यदि युवक और युवती दोनों दिव्यांग हैं तो उन्हें 35 हजार का अनुदान दिया जाता है.यह है आवेदन की प्रक्रियाबता दें कि दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र लेना होगा. दिव्यांगता 40% या उससे अधिक होने के बाद ही दिव्यांग दंपति या फिर स्वयं दिव्यांग लाभार्थी इस योजना का आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आवेदक को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाले संयुक्त नवीनतम फोटो विवाह के कागजात राजस्व विभाग द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जन्मतिथि का प्रमाण पत्र देना होगा. साथ ही बैंक के खाते के साथ आधार की छाया प्रति विभाग में जमा करनी होगी. इसके बाद ही इस योजना का लाभ लाभार्थी ले सकते हैं.साल भर चलती है योजना दिव्यांग कल्याण विभाग के प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से योजना चलाई जा रही है. लगातार इसका आवेदन लिया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र लाभार्थी जो जनपद के निवासी है, वह इस योजना से वंचित न रह जाए. इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कोई आवेदन नहीं हुआ है. पिछले वर्ष के सभी आवेदनों के भुगतान कर दिया गया है. पूरे साल भर इस योजना को चलाया जाता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 23:49 IST



Source link

You Missed

Trump hints at possible India visit next year amid ongoing trade talks
Top StoriesNov 7, 2025

ट्रंप ने आगामी वर्ष में भारत यात्रा के संभावित दौरे की ओर इशारा किया है, जो वर्तमान व्यापार वार्ताओं के बीच है

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की, उन्हें “एक महान व्यक्ति”…

Scroll to Top