Uttar Pradesh

Amethi News : बेखौफ बदमाशों ने खाद व्यापारी को बंधक बना कर लूटा, 3 लाख नगद और 10 लाख के जेवर पर किया हाथ साफ



पप्पू पाण्डेय/अमेठी. अमेठी में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां देर रात आंगन का जाल काटकर खाद व्यवसायी के घर मे घुसे नकाबपोश लुटेरों ने असलहे के बल पर दंपति को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे तीन लाख की नगदी और 10 लाख से अधिक का जेवर लूटकर फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई। वही एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है।दरअसल ये पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहाँ कस्बे के रहने वाले खाद के बड़े व्यवसायी लवकुश जायसवाल के घर देर रात तीन नकाबपोश लुटेरे आंगन का जाल काटकर घर के अंदर दाखिल हुए .जिसके बाद असलहे के बल पर जान से मारने की धमकी देकर अलमारी व तिजोरी में रखा तीन लाख नकदी एवं करीब पांच लाख सोने- चांदी के जेवरात का पूरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए.बदमाशों के भागने पर व्यापारी ने शोर मचाया तो बाजार के लोगों को घटना की जानकारी हुई. घने बाजार में दुस्साहिक लूट की घटना से सनसनी फैल गई.जांच में जुटी पुलिसजानकारी होने पर एसपी डा इलामारन, सीओ अमेठी लल्लन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित से घटना की जानकारी ली . लूट की वारदात व्यापारी के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. फिलहाल नकाबपोश होने के कारण किसी भी बदमाश की पहचान तो नहीं हो पाई है. मौके पर पहुची सर्विलांस टीम व फोरेंसिक टीम बदमाशों के हुलिया को देखकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. एसपी डा इलामारन जी ने बताया कि टीमें लगा दी गई है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 23:04 IST



Source link

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top