आदित्य कृष्ण/अमेठी. यूपी के अमेठी में बाल विकास विभाग ने कुपोषण को दूर करने की बागडोर संभाली है. विशेष अभियान के तहत पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अभियान में कुपोषण से सीधी जंग बाल विकास विभाग लड़ रहा है. इसके साथ ही गांव-गांव जाकर बेटे और बेटी में भेदभाव के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आगामी 3 अप्रैल तक चलेगा.अमेठी मे लगातार बाल विकास विभाग गांव-गांव जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से तीन बिंदुओं पर प्रमुखता से जागरूकता अभियान चला रहा है. 15 दिनों तक चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में कुपोषण का शिकार हुए बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें पोषण के लिए दी जा रही तीन गतिविधियों में पहली गतिविधि में मोटे अनाज का प्रचार प्रसार किया जाएगा. बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम तीसरा बिंदु सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है. इसके साथ ही समाज में बेटे और बेटियों को लेकर हो रहे भेदभाव के प्रति भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रही हैं. जनपद में 1900 से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार है.बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की जा रही पोषण किट में दाल, तेल, दलिया, चना, हारलेक्स और चावल दिया जाता है. इसके साथ ही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैयार पोषण वाटिका की हरी सब्जियां और फल भी दिए जाते हैं.जनपद में लगातार चलाई जा रही जागरूकता मुहिमजनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जनपद में 1900 बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और उनको लगातार मॉनिटरिंग कर स्वस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है. काफी सुधार हुआ है और जनपद में हम सब बृहद जन जागरूकता अभियान के कार्यक्रम को आगे बढ़ा कर कुपोषण से लड़ पाएंगे और कुपोषण को खत्म कर पाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 16:52 IST
Source link
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops ‘H files’, alleges theft of over 25 lakh votes in Haryana elections
“If the voter list is corrupted and we are given it at the last moment, there’s no point.…

