Amethi News: अमेठी में रोजगार का नया रास्ता, घर से शुरू करें मूंज क्राफ्ट का बिजनेस, मिलेगी 50% तक की मदद और फ्री ट्रेनिंग!

admin

अमेठी में रोजगार का नया रास्ता, घर से शुरू करें मूंज क्राफ्ट का बिजनेस...

Last Updated:May 25, 2025, 21:08 ISTAmethi Latest News: अमेठी का मूंज क्राफ्ट अब राष्ट्रीय पहचान बना चुका है, जिससे महिलाओं और बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है. सरकार 50% अनुदान और फ्री ट्रेनिंग देती है.X

मूंज घास से सामान तैयार करती महिलाएंहाइलाइट्सअमेठी में मूंज क्राफ्ट से रोजगार के अवसर बढ़े.सरकार 50% अनुदान और फ्री ट्रेनिंग देती है.महिलाएं मूंज क्राफ्ट से ₹20,000-₹25,000 कमा रही हैं.अमेठी: हर जिले की कोई न कोई खास पहचान होती है, और अमेठी की पहचान बनता जा रहा है मूंज क्राफ्ट. यह पारंपरिक हस्तशिल्प अब सिर्फ अमेठी जिले तक ही सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत पहचान बना चुका है. मूंज क्राफ्ट के जरिए कई तरह के घरेलू और सजावटी सामान अमेठी में तैयार किए जा रहे हैं, जो अच्छे दामों पर बिक रहे हैं. इससे खासतौर पर महिलाओं और बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है.

कैसे तैयार होता है मूंज क्राफ्ट का सामानअमेठी जिले में मूंज और कास घास को मिलाकर पारंपरिक तरीकों से यह सामान तैयार किया जाता है. हर प्रोडक्ट में खूबसूरत नक्काशी की जाती है, जिससे इसकी सुंदरता और टिकाऊपन दोनों बढ़ जाते हैं. इस कला के जरिए कुर्सी, मेज, दरी, कालीन, टोकरी, भगवान के लिए सिंघासन, रोटी का डिब्बा और डाइनिंग टेबल जैसे सामान बनाए जाते हैं. इनकी बिक्री ₹200 से शुरू होकर ₹2500 तक होती है, जिससे जुड़ने वाले लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

4-5 दिनों में तैयार होता है सामानइस काम से जुड़ी महिला कंचन बताती हैं कि मूंज क्राफ्ट से महिलाओं को रोजगार का मजबूत साधन मिला है. वह कहती हैं कि 4 से 5 दिनों में एक सामान तैयार हो जाता है और इसकी मांग बाजार के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बनी रहती है. यह सामान न केवल टिकाऊ होते हैं, बल्कि दिखने में भी बेहद खूबसूरत होते हैं. ये न तो आसानी से टूटते हैं और न ही जल्दी खराब होते हैं. कंचन बताती हैं कि इस काम से वह हर महीने करीब ₹20,000 से ₹25,000 तक कमा लेती हैं. वहीं, एक अन्य महिला ने बताया कि वह खुद नदी किनारे जाकर मूंज और कास घास लाती हैं, फिर उसकी सफाई कर नक्काशी और मोल्डिंग के जरिए सुंदर-सुंदर सामान तैयार करती हैं. इस काम ने उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता लाई है.

खुद का बिजनेस शुरू करने पर मिलेगा अनुदान, ट्रेनिंग भी फ्रीअगर कोई इस काम को बड़े स्तर पर करना चाहता है, तो अमेठी जिले में मूंज क्राफ्ट का बिजनेस शुरू करना अब आसान हो गया है. सरकार की ओर से इसमें 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा, समय-समय पर एनआरएलएम और जिला उद्योग कार्यालय की ओर से इसका फ्री प्रशिक्षण भी दिया जाता है. इस योजना के तहत इच्छुक लोग मूंज क्राफ्ट की ट्रेनिंग लेकर खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं और बेहतर कमाई कर सकते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Amethi Jadid,Farrukhabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअमेठी में रोजगार का नया रास्ता, घर से शुरू करें मूंज क्राफ्ट का बिजनेस…

Source link