Uttar Pradesh

Amethi News: अमेठी में अपनी सुरक्षा के लिए बेटियां सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर, मनचलों को देंगी मुंहतोड़ जवाब



अमेठी. यूपी के अमेठी में बेटियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बेटियों को मजबूत बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और संस्थाओं के सहयोग से यह प्रशिक्षण पूरे जनपद में चल रहा है. इस प्रशिक्षण में बेटियां आत्मरक्षा के तरीके सीख रही हैं. अब तक हजारों बेटियां इस अभियान में प्रशिक्षित हो चुकी हैं.अमेठी जनपद के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग और सीआरएस फंड के तहत केसीसी ट्रस्ट के जरिए या प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में बेटियों को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो, जूडो कराटे, लाठियां भांजना के साथ अन्य सुरक्षात्मक उपाय बताए जा रहे हैं. अमेठी जनपद के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशकों के साथ खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर यह आदेशित किया गया है कि कोई भी बेटी इस प्रशिक्षण में छूटे ना. इसका विशेष ध्यान दिया जाए. जनपद ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान और जननी सुरक्षा योजना के तहत यह प्रशिक्षण जनपद स्तर पर दिया जा रहा है.बेटियों की सुनिएअमेठी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पचेरी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से में कई सारे फायदे हैं. हमें किसी के आगे डरने की जरूरत नहीं है. हम खुद ही अपनी रक्षा कर सकते हैं. विषम परिस्थिति में हमें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं. हमारी टीचर हमें बहुत अच्छा सिखाती हैं. वहीं, एक और छात्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से में कई सारे लाभ हैं.वर्तमान समय के माहौल में बेटियों को नहीं होगी दिक्कतजूडो कराटे के साथ-साथ हमें लाठियां भांजना, गुलेल चलाना सहित अन्य चीजें सिखाई जाती हैं. जिससे हम इस प्रशिक्षण के बाद अपनी रक्षा खुद कर पाएंगे और हमें किसी के सामने डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. यह प्रशिक्षण हमारे लिए बहुत फायदेमंद है और सरकार की यह अच्छी योजना है. बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सिखाने वाली अध्यापिका ने कहा कि या प्रशिक्षण बहुत ही फायदेमंद है. इससे वर्तमान समय के माहौल में बेटियों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी. बेटियां घबराने के बजाय डटकर मनचलों का मुकाबला कर सकेंगी, इसलिए प्रशिक्षण उन्हें दिया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 12:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top