Uttar Pradesh

Amethi Ground Report: संकट में अन्नदाता! खेतों में दरारें, न बिजली, न पानी, न खाद… सावन में भी सूखे जैसे हालात से किसान बेहाल

Last Updated:July 30, 2025, 23:06 ISTAmethi Latest News: अमेठी के किसान बिजली, पानी और खाद की कमी से जूझ रहे हैं, जिससे खेती प्रभावित हो रही है. सरकारी विभागों की अनदेखी से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अधिकारी समाधान के प्रयास कर रहे हैं.हाइलाइट्सअमेठी के किसान बिजली, पानी और खाद की कमी से जूझ रहे हैं.सरकारी विभागों की अनदेखी से किसानों की मुश्किलें बढ़ी हैं.अधिकारियों ने समाधान के प्रयास शुरू किए हैं.अमेठी: देश में किसानों को अन्नदाता कहा जाता है लेकिन जब वही किसान बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करें तो सवाल उठना लाज़मी है. कुछ ऐसा ही हाल है उत्तर प्रदेश के वीआईपी जिले अमेठी का, जहां खेती का मौसम चल रहा है लेकिन किसान बिजली, पानी और खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं. खेतों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं और सरकारी विभागों की अनदेखी से किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

अमेठी के कई गांवों में खेतों की हालत खराब है. पानी की कमी के चलते खेतों में दरारें पड़ चुकी हैं. कई जगहों पर फसल लगाई ही नहीं गई और जहां फसलें लगी हैं, वहां वे सूखने लगी हैं. किसान बेहद परेशान हैं. उन्हें एक साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सूखे के साथ खाद की कमी, बिजली की लगातार कटौती और नहरों में पानी न आने जैसी दिक्कतें उनकी मेहनत पर पानी फेर रही हैं.

सावन में भी सूखे की मार झेल रहे किसान
स्थानीय किसानों ने बताया कि उन्हें खेती करने में बहुत दिक्कत हो रही है. एक किसान ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. हमें अपने ट्यूबवेल से मोटर चलाकर सिंचाई करनी पड़ रही है, जिससे खर्च बढ़ रहा है और नुकसान हो रहा है. खाद भी आसानी से नहीं मिल रही. बिजली बार-बार कटती है और खेतों में सूखा पड़ रहा है.

एक और किसान ने बताया कि कुछ जगहों पर डर के मारे फसल लगाई ही नहीं गई. जहां लगाई गई है वहां पूरी तरह सूख गई है. नहरों में समय पर पानी नहीं आता. धान और गेहूं के मौसम में खाद की भी किल्लत रहती है. हमने अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. ऐसी हालत में किसान कहां जाएं. इसके अलावा एक अन्य किसान ने कहा कि हमें अन्नदाता कहा जाता है लेकिन हमारी बुनियादी जरूरतों की ओर कोई ध्यान नहीं देता. बिजली, पानी और खाद ये तीनों चीजें हमारी खेती के लिए जरूरी हैं लेकिन हर बार यही समस्याएं बनी रहती हैं. हमने कई बार शिकायत की लेकिन हल नहीं निकला.

Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखेतों में दरारें, न बिजली, न पानी, न खाद…सूखे जैसे हालातों से किसान बेहाल

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का मेष राशिफल : मेष राशि की आज बढ़ेगी प्रतिष्ठा, नए रिश्ते शुरू करने के लिए दिन शुभ, ये काम भी जरूरी – उत्तर प्रदेश न्यूज

मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ होने वाला है। ज्योतिष के अनुसार,…

Scroll to Top