Uttar Pradesh

अमेठी में पानी बना गंभीर समस्या, खारा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, बीमारियों का बढ़ा खतरा

Last Updated:August 02, 2025, 17:17 ISTअमेठी जिले के कई गांव आज इसी संकट का सामना कर रहे हैं, जहां खारा और अशुद्ध पानी लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाके भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं.पानी हमारी मूलभूत सुविधाओं में से एक है लेकिन अगर यही पानी हमें साफ  और स्वच्छ ना  मिले तो हमें समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अमेठी जिले के कई गांव भी इसी समस्या से परेशान है. जहां लोगों को शुद्ध पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. अमेठी के ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी हाल है अमेठी जिला हमेशा वीआईपी जिला कहा जाता है. आज भी जिले को लोग वीआईपी भले ही कही  लेकिन यहां पर पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने इस समस्या के उच्चारण के लिए आवाज उठाई है.

इन गांव में है पानी की समस्या आता है खारा पानी,बात अगर अमेठी जिले की करें तो 682 ग्राम पंचायत वाले जिले के शहरी क्षेत्र में वरना टिकट अमेठी का मुरई का पुरवा नंदा का पुरवा असुरा गांव के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संग्रामपुर की करनाईपुर बबुरी कोलवा अमेठी का जंगल रामनगर सहित अलग-अलग गांव में पानी की समस्या यहां लोगों को खारे पानी से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण उन्हें दिक्कतें हो रही है ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है वह कई सालों से इस समस्या से परेशान है.

हो जाती है बीमारियां बाहर से लाना पड़ता
गौरीनगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के तुलसीराम नगर ने बताया कि यहा ना  सांसद आए ना विधायक आए ना अधिकारी आते हैं पानी की समस्या से परेशानी होती है. खारा पानी पेट खराब कर देता है इसके साथ शरीर में तरह-तरह की बीमारियां होती हैं हम सब शुद्ध पानी के लिए परेशान है. पानी हमें बाहर से लाना पड़ता है अगर हम लोगों को समस्या से निजात मिल जाए तो बेहतर होगा.

पानी की समस्या से लोग हो रहे बिमारवही गांव के बुजुर्ग ने कहा कि पानी की समस्या से बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही 20 रुपए लीटर पानी खरीद कर देना पीने  को मजबूर होना पड़ रहा है.ऐसे में अगर यहां पर शुद्ध पानी की व्यवस्था हो जाए तो हम सबको यह दिक्कत नहीं होगी. हम सब साफ पानी पिएगें  तो बीमारियों से भी दूर रहेंगे वही इस पूरे प्रकरण पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि शहरी क्षेत्र के जो भी गांव हैं. उनका संचालन सुल्तानपुर से किया जाता है इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में जहां-जहां खारें पानी की समस्या है वहां पानी की टेस्टिंग कराई जा रही है इसका कुछ समाधान भी ढूंढा जा रहा है.

Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 17:17 ISThomeuttar-pradeshअमेठी में पानी बना गंभीर समस्या, खारा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

Source link

You Missed

Tiruchanur Floral Exhibition Draws Continuous Crowds
Top StoriesNov 22, 2025

तिरुचानूर फूलों की प्रदर्शनी लगातार भीड़ को आकर्षित कर रही है।

NELLORE: तिरुचनूर के सुक्रवारा गार्डन में स्थापित फूलों की प्रदर्शनी स्री पद्मावती अम्मवारी ब्रह्मोत्सवम के हिस्से के रूप…

Scroll to Top