Uttar Pradesh

अमेठी में लव मैरिज का खौफनाक अंत, पुलिस के सामने मासूम बच्चों ने दी पिता की दरिंदगी की गवाही



पप्पू पाण्डेय/ सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी गई है. हत्या के इस केस में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्या के चश्मदीद महिला के दोनों बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के पिता की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हत्या का यह मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, उन्नाव जिले के सफीपुर इलाके का रहने वाला राहुल मिश्रा अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता और दो बच्चों को लेकर बीती रात इनोवा कार (यूपी 32 CJ 4541) से लखनऊ से अपनी ससुराल रायबरेली जाने के लिए निकला, लेकिन वह रायबरेली न जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सुल्तानपुर आ गया और किमी 123 पर उतरा. यहां कार को हाइवे के किनारे लगाकर दोनों बच्चों के सामने राहुल ने गाड़ी के अंदर ही गला दबाकर अपनी पत्नी मोनिका की हत्या कर दी और दोनों बच्चों के साथ ही गाड़ी में बैठा रहा.

बच्चों ने दी पिता के खिलाफ गवाही

वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी गाड़ी को देखकर गश्त पर निकली यूपीडा टीम वहां पहुंच गई और उसने गाड़ी को खुलवाना शुरू किया, लेकिन राहुल ने अंदर से गाड़ी नहीं खोली. तब यूपीडा टीम ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे गाड़ी खुलवाई. गाड़ी खुलते ही बाहर निकले मृतक मोनिका की 12 वर्षीय बेटी व 5 साल के बेटे ने पुलिस को अपने पिता राहुल की करतूत बताई तो पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मोनिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अपनी विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है.

सलाखों के पीछे पहुंचा पति

मृतक मोनिका गुप्ता के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि 15 साल पहले वर्ष 2008 में उनकी बेटी मोनिका गुप्ता ने राहुल मिश्रा के साथ लव मैरिज की थी. शुरू से ही राहुल अपनी पत्नी मोनिका के चरित्र पर शक किया करता था. इस बात को लेकर अक्सर इन दोनों में झगड़ा भी हुआ करता था, लेकिन इसका अंदाजा नही था कि राहुल, मोनिका की हत्या कर देगा. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
.Tags: Crime against women, Local18, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 23:31 IST



Source link

You Missed

Colonies Forum Plans Debate Among Key Contestants
Top StoriesOct 27, 2025

संवाद मंच की योजना प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के बीच बहस करना

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र कॉलोनी फोरम, जिसमें कई कॉलोनियों, सामाजिक कल्याण समितियों, बस्ती समितियों और खेल क्लबों…

Scroll to Top