Last Updated:August 19, 2025, 22:31 ISTAmethi News : अनदेखी के अभाव में राजीव गांधी का सपना जर्जर हो रहा है. अब एक बार फिर अच्छे दिनों की उम्मीद जगी है. इससे अमेठी के लोगों में खुशी है. लोग इसे जिले का भविष्य बता रहे हैं.अमेठी. प्रतिभा अपने हुनर को बढ़ाने के लिए किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, बस उसे जरूरत होती है व्यवस्थाओं की. अमेठी जिले में कई ऐसे केंद्र हैं जो युवाओं, किसानों, नौजवानों और स्थानीय लोगों की प्रतिभा को आगे बढ़ा सकते हैं. ऐसा ही एक केंद्र अमेठी में बनाया गया था, जो अनदेखी के अभाव में जर्जर हो रहा है. 5 किलो वाट वाले इस आकाशवाणी केंद्र को बेहतर व्यवस्थाएं तो दूर स्टूडियो तक नसीब नहीं हुआ, लेकिन अब एक बार फिर इस केंद्र की व्यवस्थाएं ठीक होने की उम्मीद जगी है. इससे स्थानीय लोगों में खुशी है. लोग इसे अमेठी का भविष्य बता रहे हैं.
कैसे जगी उम्मीद
इस एफएम आकाशवाणी केंद्र की स्थापना मार्च 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सारायहृदयशाह गांव में की थी. कुछ दिन यहां केंद्र चला लेकिन सिर्फ रिले केंद्र बनकर. आगे चलकर इस केंद्र को आखिरकार बंद कर दिया गया. 2014 में इस केंद्र की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए तत्कालीन सांसद राहुल गांधी ने प्रयास किया और इस केंद्र को क्षमता बढ़ाने की लिए वादा किया था. लेकिन समय बीतता गया और आखिरकार व्यवस्थाएं बेहतर न बन सकीं और यह केंद्र पूरी तरह से बंद हो गया. 2019 में इसी केंद्र के लिए तत्कालीन सांसद और तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने इसके लिए बजट जारी किया था. केंद्र को जमीन और खुद का भवन मुहैया कराया. लेकिन व्यवस्थाएं बेहतर न हो सकीं.
अब अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस केंद्र की क्षमता 5 किलोवाट से बढ़कर 20 किलो वाट करने के लिए संसद में आवाज उठाई है. यहां पर एक स्टूडियो के लिए भी सरकार से मांग की है. इस केंद्र को बेहतर सुविधाओं के साथ बढ़ाने की बात कही जा रही है.
सुनने में असमर्थ बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार, इस स्कीम में बांट रही 6-6 लाख की मदद
जन-जन तक पहुंचेगी गूंजस्थानीय निवासी और वरिष्ठ शिक्षक शिवप्रसाद कश्यप ने कहा कि इस केंद्र की क्षमता बढ़ाने से बहुत सारे फायदे होंगे. स्थानीय कलाकारों की आवाज जन-जन तक पहुंचेगी. मोहम्मद आवेश ने कहा कि इस केंद्र की क्षमता जब 5 किलो वाट से बढ़कर 20 किलोवाट की जाएगी तो दूर तक सभी जानकारियां आसानी से पहुंच पाएंगी. केंद्र के प्रभारी रवि शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि यह केंद्र सिर्फ रिले केंद्र था, जो सूचना लखनऊ से हमें मिलती है, वही प्रसारित की जाती थी. लेकिन अगर इस केंद्र की क्षमता बढ़ेगी तो 85 किलोमीटर तक लोगों को बहुत सारे फायदे होंगे.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 19, 2025, 22:31 ISThomeuttar-pradeshअमेठी में जर्जर हो रहा राजीव का सपना, किशोरी लाल ने उठाया बदलाव का बीड़ा