Uttar Pradesh

अमेठी में 8वीं तक के छात्रों को बड़ी राहत, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, टाइमिंग में हुआ बदलाव



आदित्य कृष्ण/अमेठी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कड़ाके ठंड के साथ-साथ सुबह-शाम घना कोहरा भी पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिखाई दे रहा है. जिसे देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. बढ़ती ठंड को देखते हुए अमेठी में क्लास 6 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

अमेठी के डीएम राकेश कुमार मिश्र निर्देश जारी करते हुए कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए अमेठी में क्लास 6 से 8 वीं तक के सभी स्कूलों में 6 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. साथ ही स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम के निर्देश पर आदेश जारी किया है. अगर कोई स्कूल संचालक इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

5 वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंददअरसल, अमेठी में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड के साथ ही शीतलहर चल रही है. भीषण ठंड के चलते जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है तो स्कूलों की छुट्टियों को भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से 3.45 बजे तक संचालित करने का भी आदेश जारी किया गया है. 5 वीं तक के सभी विद्यालय पहले ही 15 जनवरी तक बंद है.

स्कूल की टाइमिंग में हुआ बदलावजिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि अत्याधिक ठंड, शीतलहर औरकोहरा को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक किया जायेगा. जिला विद्यालय अधीक्षक ने सभी प्रधानाध्यापकों को भी पत्र जारी किया है. इसके साथ ही नियम का पालन करने के भी निर्देश जारी किए हैं.
.Tags: Amethi news, Bad weather, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 19:15 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi rallies Congress in Madhya Pradesh, urges ‘brave fight’ against BJP for 2028
Top StoriesNov 9, 2025

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एकजुट किया, 2028 में भाजपा के खिलाफ ‘साहसी लड़ाई’ का आह्वान किया

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इससे पहले, उन्होंने…

Scroll to Top