Uttar Pradesh

अमेठी के इस सरकारी विद्यालय के आगे फेल हैं कान्वेंट स्कूल, प्रधानाध्यापिका ने बदली तस्वीर



आदित्य कृष्ण/अमेठी. यूपी के अमेठी में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जो अच्छे-अच्छे निजी स्कूलों को टक्कर दे रहा है. इस सरकारी स्कूल में बच्चों को हाईटेक शिक्षा दी जाती है. यहां बच्चों को न सिर्फ अच्छी पढ़ाई कराई जाती है, बल्कि खेलकूद के साथ बच्चों को समय-समय पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा घुमाया भी जाता है. इससे बच्चे बाहर की भी आधुनिक जानकारी हासिल कर निपुण बन रहे हैं. स्कूल के अध्यापक भी बच्चों को पढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग करते रहते हैं.

दरअसल, जिस विद्यालय की हम बात कर रहे हैं वह विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग का परिषदीय विद्यालय देवीपाटन द्वितीय है. अगस्त 2019 में अमिता मिश्रा ने बतौर प्रधानाध्यापक के पद पर इस विद्यालय में कुर्सी संभाली. जब उन्हें विद्यालय में जिम्मेदारियां मिलीं तो विद्यालय में काफी समस्याएं थी. छात्र-छात्राओं की संख्या भी कम थी और लोग इस सरकारी विद्यालय से दूरी बना रहे थे. लेकिन प्रधानाध्यापिका अमिता मिश्रा ने एक अभियान चलाकर विद्यालय को हाईटेक बनाने का फैसला लिया.

होती हैं कई गतिविधियांअमिता मिश्रा ने अपनी तनख्वाह के साथ-साथ इस कार्य को बेहतर करने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया. जिसका नतीजा है कि आज विद्यालय पूरी तरीके से हाईटेक है. विद्यालय में स्मार्ट क्लास स्मार्ट पुस्तकालय के साथ बच्चों को पढ़ाई कराई जाती है, बल्कि विद्यालय के हर एक कक्ष का निर्माण महान हस्तियों के नाम से कराया गया है. इसके साथ ही विद्यालय में बच्चों को खेलने के लिए झूले के साथ समय-समय पर योग और गीत-संगीत भी सिखाया जाता है. वर्तमान समय में डेढ़ सौ से अधिक बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और लगातार विद्यालय में प्रतिवर्ष नामांकन में वृद्धि हो रही है.

स्वादिष्ट खाना मिलता हैइसी विद्यालय में कक्षा 5 के छात्र विकास बताते हैं कि हमारे विद्यालय में सभी सुविधाएं हैं. हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. हमारे अध्यापक हमें बढ़िया पढ़ाई कर आते हैं. हमें स्वादिष्ट खाना मिलता है, समय-समय पर फल मिलता है, हमें घुमाने ले जाया जाता है और हमें बहुत सारी सुविधाएं से विद्यालय में मिलती है. इस स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह की एक्टिविटी में माहिर हैं.

भौतिक के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता मे करना है सुधारविद्यालय की प्रधानाध्यापिका अमिता मिश्रा बताती हैं कि मैंने खुद संघर्षों के साथ पढ़ाई की है और आज खुद इस काबिल हुई हूं कि बच्चों को शिक्षा दे सकूं. इसलिए अध्यापक के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बच्चों की भौतिक सुविधा को तो मजबूत करूं ही उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार लाऊं. इसलिए विद्यालय को अपने सहयोग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हाईटेक बनाने का लगातार मेरे स्तर से प्रयास किया जा रहा है और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा.
.Tags: Amethi news, Local18, UP Government SchoolFIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 23:32 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top