अमेठी के इस इंस्टीट्यूट में मिल रही है फैशन डिजाइनिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली-मुंबई!

admin

प्रोफेसर की बेटी, 12वीं में किया टॉप, RG Kar मेडिकल कॉलेज से निकला कनेक्शन

Last Updated:May 03, 2025, 13:15 ISTFashion Designing Course: अमेठी में एफडीडीआई केंद्र में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स उपलब्ध है, जहां छात्राएं डिजिटल वर्क, फैशन थ्योरी, कलर कॉम्बिनेशन की ट्रेनिंग ले सकती हैं. एडमिशन ऑनलाइन है और एससी/एसटी के लिए फ्…और पढ़ेंX

फैशन शो में प्रतिभा करती छात्राएंहाइलाइट्सअमेठी में FDDI केंद्र में फैशन डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध है.एससी/एसटी के लिए कोर्स फ्री है.एडमिशन ऑनलाइन और ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट से होता है.अमेठी: अब फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए युवाओं को दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं है. अमेठी में ही फैशन डिजाइनिंग का बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है, जहां छात्राएं न सिर्फ यह कोर्स कर सकती हैं बल्कि भविष्य में रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर मौके भी पा सकती हैं. अमेठी स्थित एफडीडीआई (FDDI) केंद्र में 12वीं के बाद छात्राएं आसानी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकती हैं. यहां उन्हें डिजिटल वर्क, फैशन थ्योरी, कलर कॉम्बिनेशन जैसे जरूरी पहलुओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे भविष्य में खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें या अच्छे संस्थानों में नौकरी पा सकें.

ऑनलाइन है एडमिशन की प्रक्रियाकोर्स में एडमिशन पूरी तरह ऑनलाइन है. इच्छुक स्टूडेंट्स www.fddiindia.com वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उन्हें अपने शैक्षिक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरना होता है. खास बात यह है कि एससी और एसटी वर्ग के लिए ये कोर्स पूरी तरह फ्री है.

छात्राओं के लिए बहुआयामी ट्रेनिंगसंस्थान में पढ़ रहीं छात्रा आयुषी श्रीवास्तव ने बताया कि यहां उन्हें फैशन से जुड़े कई क्षेत्रों की जानकारी मिल रही है. वे कहती हैं कि कोर्स पूरा करने के बाद एक्सपोर्ट बिजनेस या खुद का ब्रांड लॉन्च कर सकते हैं. इससे लाखों की कमाई भी संभव है.

ऐसे मिलता है एडमिशन इस संस्थान में एडमिशन ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट के माध्यम से होता है. यहां हॉस्टल के साथ ही खाने की सुविधा भी दी जाती है, जिससे दूर-दराज के स्टूडेंट्स भी आसानी से पढ़ाई कर सकें. संस्थान प्रमुख सुमित फर्नांडीज ने बताया कि “हमारा लक्ष्य सिर्फ फैशन डिजाइनिंग नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी को मल्टी-स्किल्ड बनाना है ताकि वे कहीं भी काम कर सकें और आत्मनिर्भर बनें.”
Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomecareerअमेठी के इस इंस्टीट्यूट में मिल रही है फैशन डिजाइनिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग!

Source link