Uttar Pradesh

अमेरिका में बजा भारत का डंका, मेरठ की बेटी शगुन ने जीता मिसेज वॉशिंगटन का खिताब



हाइलाइट्सलास्ट राउंड टॉप 18 कंटेस्टेन में शगुन अग्रवाल ने खिताब जीता. शगुन अग्रवाल की शादी बीकानेर (जयपुर) निवासी उद्योगपति महेश गुप्ता के बेटे कार्तिकेय से चार साल पहले हुई थी.शगुन अग्रवा फैशन डिजाइनर हैं.मेरठ. मेरठ की बेटी शगुन अग्रवाल ने आज भारत का नाम विश्व फलक पर चमकाया है. शगुन ने मिसेज वॉशिंगटन 2022 का खिताब अपने नाम किया है. शगुन ने विदेशी महिलाओं को पछाड़ते हुए भारत को जीत दिलाकर देश को यह गौरव दिलाया है. ब्यूटी एंड माइंड के इस कांटेस्ट में शगुन ने सोशल मीडिया के मेरिट, डीमेरिट्स बताकर जीत हासिल की है. मेरठ के गढ़ रोड पर तुगानिया स्पोर्ट्स के चेयरमैन शौराज अग्रवाल की बेटी शगुन अग्रवाल ने वॉशिंगटन में मिसेज वाशिंगटन-2022 का खिताब जीता है.

स्पोर्ट्स इंडस्ट्रलिस्ट शौराज अग्रवाल और शगुन की मम्मी मीनू अग्रवाल इस अचीवमेंट पर काफी खुश हैं. मीनू ने बताया कि 5 दिसंबर को वाशिटंगन के सीऐटल सिटी में मिसेज वाशिंगटन कांटेस्ट हुआ था. इसमें बेटी शगुन अग्रवाल ने भाग लिया. लास्ट राउंड टॉप 18 कंटेस्टेन में शगुन अग्रवाल ने खिताब जीता.  मीनू बताती हैं वैसे शगुन शुरूआत से ही शो में अव्वल चल रही थी. उसकी वॉक, मेकअप, लुक्स, पर्सनलेटी, ड्रेस सब परफेक्ट था. लास्ट राउंड सबसे टफ था. जो क्यू एंड ए राउंड था. इसमें शगुन से सोशल मीडिया के नुकसान, फायदे पूछे गए. शगुन ने इस सवाल का जो जवाब दिया वही जजेस को पसंद आया और वो जीत गई.

शगुन ने जजेस को बताया कि सोशल मीडिया के लाभ की बात करें तो अपनों से दूर जो बैठे हैं लेकिन उनसे बात करने का जरिया है. वहीं एक दूसरे से जुड़े रहने का बेस्ट माध्यम है. कुछ ऐसे लोग जो अकेले हैं उनको दोस्त भी मिलते हैं.हम अपने टैलेंट को यहां दुनिया के सामने शोकेज कर सकते हैं.वहीं नुकसान की बात करुं तो ये टाइम किलिंग भी है. परिवार ने बेटी शगुन अग्रवाल को फोन पर बात कर बधाई दी साथ ही मेरठ में परिवार ने खुशियां मनाई, मिठाई बांटी.

आपके शहर से (जयपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

शगुन अग्रवाल की शादी बीकानेर (जयपुर) निवासी उद्योगपति महेश गुप्ता के बेटे कार्तिकेय से चार साल पहले हुई थी. कार्तिकेय यूएसए में एरिक्सन कंपनी में इंजीनियर हैं और वाशिंगटन में शगुन अग्रवाल के साथ रह रहे हैं. भाई उदित अग्रवाल ने बताया कि बहन शगुन अग्रवाल फैशन डिजाइनर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, WashingtonFIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 23:02 IST



Source link

You Missed

बिहार चुनाव में क्या बदला?...जवाब इन आंकड़ों में है, हिंसा और रीपोल अब इतिहास
Uttar PradeshNov 14, 2025

PM मोदी थे आतंकियों का असली टारगेट! दहशतगर्द डॉक्टरों की थी खूंखार प्लानिंग, सुनकर जांच एजेंसी भी सकते में

लखनऊ: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच अब एक बड़े आतंकी नेटवर्क तक जा…

Scroll to Top