Sports

ambati rayudu will play for mumbai indians emirates team in ilt20 season 2024| Ambati Rayudu: मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे CSK के धुरंधर अंबाती रायडू, टूर्नामेंट से पहले खुद किया कन्फर्म



Ambati Rayudu ILT20: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए खिताब जीतने वाले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू मुंबई इंडियंस की एक टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. दरअसल,आगामी इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडिंयस एमिरेट्स का हिस्सा होंगे. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पॉलिटिकल पार्टी युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी(YSRCP) को छोड़ने का भी ऐलान किया था. रायडू का इस लीग में शामिल होना ही पार्टी छोड़ने की वजह है.
रायडू ने शेयर किया पोस्टरायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं अंबाती रायुडू 20 जनवरी से दुबई में आगामी आईएलटी20 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलूंगा. इसके लिए ही मैंने राजनीति से दूर होने के फैसला किया है.’ बता दें कि रायडू ने 28 दिसंबर 2023 को आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jaganmohan Reddy) की मौजूदगी में YSRCP पार्टी जॉइन की थी.
— ATR (@RayuduAmbati) January 7, 2024
पार्टी छोड़ने का किया था फैसला
अंबाती रायडू ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए YSR कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘यह सभी को सूचित करना है कि मैंने वाईएसआरसीपी पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला किया है. आगे जो भी होता है उसकी जानकारी साझा करूंगा. धन्यवाद.’ 
— ATR (@RayuduAmbati) January 6, 2024
पूरन होंगे MI एमिरेट्स के कप्तान  
साउथ अफ्रीका टी20 लीग की तारीखें ILT20 लीग से क्लैश कर रही हैं. ऐसे में ILT20 लीग की मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम ने निकोलस पूरन को आगामी सीजन के लिए नया कप्तान बनाया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग 10 जनवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा. वहीं, 19 जनवरी से 17 फरवरी तक ILT20 लीग का आयोजन होना है.
आईपीएल के बाद लिया संन्यास 
अंबाती रायडू ने 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान वनडे में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1694 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके बल्ले से महज 42 रन ही निकले. आईपीएल का उन्हें अच्छा-खासा अनुभव रहा है. उन्होंने 203 मैच खेलते हुए 4348 रन बनाए. इस लीग में उनके नाम आईपीएल में एक शतक भी है. 



Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

JD(U) candidate Anant Singh, two accomplices held in connection with Jan Suraaj worker's murder case
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, दो सहयोगियों को गिरफ्तार, जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या मामले में जुड़े होने का आरोप

पटना: विवादास्पद जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को शनिवार रात को उनके संदिग्ध रूप…

Scroll to Top