Sports

Ambati Rayudu pulls out of Major League Cricket inaugural season | CSK: सुपर किंग्स के फैंस को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने अब लीग में ना खेलने का लिया फैसला



Super Kings Franchise: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) निजी कारणों से अमेरिका के क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) से हट गए हैं. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने जून में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स के साथ अनुबंध किया था. उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है.
अंबाती रायुडू ने अचानक नाम लिया वापसभारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन संन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं. टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा, ‘अंबाती रायुडू निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’ मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं.
आईपीएल 2023 के फाइनल में मचाया धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के आईपीएल करियर का आखिरी मैच था. फाइनल मैच में अंबाती रायुडू के बल्ले से एक विस्फोटक पारी देखने को मिली. उन्होंने 8 गेंदों पर 237.50 की स्टाइक रेट से 19 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़े थे. रायुडू ने इस मैच से पहले एक ट्वीट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया था.
अंबाती रायुडू का IPL करियर
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने साल 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अलावा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) का हिस्सा रहे हैं. रायुडू (Ambati Rayudu) साल 2018 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल में कुल 204 मैचों में 28.23 की औसत से 4348 रन बनाए हैं. रायुडू आईपीएल में 22 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं. वहीं, अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) 6 बार आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Agra News: नीले ड्र्म में भांजे को मामा ने किया पैक, फिर पेट्रोल डालकर दिया जला, 20 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज

Last Updated:September 16, 2025, 06:51 ISTAgra News: आगरा में 20 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: पीरियड्स से पहले वेस्ट में दर्द? इसे हल्के में न लें…हो सकती है ये बीमारी, डॉक्टर से जानें सही इलाज – उत्तर प्रदेश समाचार

आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी और गलत खानपान के कारण महिलाओं और लड़कियों में वेस्ट में सूजन की समस्या…

Scroll to Top