आईपीएल 2025 का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है और प्लेऑफ की टीमें तय हो गई हैं. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, इसको लेकर कई दिग्गजों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी कीं. इसमें एमएस धोनी के एक पूर्व साथी खिलाड़ी की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. उन्होंने महीनेभर पहले टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने वाली जिन चार टीमों के नाम लिए थे, उन्होंने ही टॉप-4 में जगह बनाई है. आइए जानते हैं, आखिर ये पूर्व क्रिकेटर है कौन…
इस पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी हुई सच
दरअसल, भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर अंबाती रायुडू की आईपीएल 2025 प्लेऑफ को लेकर की गई भविष्यवाणी 100 परसेंट सच साबित हुई है. उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाने वाली जिन चार टीमों के नाम लिए थे, वो टीमें ही टॉप-4 में पहुंचने में कामयाब हुई हैं. आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के बीच में अंबाती रायुडू ने उन चार टीमों का नाम लिया था, जिन्हें वह प्लेऑफ में पहुंचते देख रहे थे.
की थी ये भविष्यवाणी
CSK के इस पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने ऐसी भविष्यवाणी की थी, जिसने कई लोगों को चौंका दिया था, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने उस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स को अपनी लिस्ट से बाहर रखा था. जबकि कई अन्य क्रिकेट पंडितों ने दिल्ली को प्लेऑफ का प्रबल दावेदार बताया था. रायुडू ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों में गुजरात टाइटंस (GT), पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), मुंबई इंडियंस (MI) के नाम लिए थे. वास्तव में यही टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं और ट्रॉफी जीतने की दावेदार बन गई हैं.
IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें (पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग के हिसाब से)
पंजाब किंग्स (PBKS) – अंक तालिका में टॉप पररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – दूसरे स्थान परगुजरात टाइटंस (GT) – तीसरे स्थान परमुंबई इंडियंस (MI) – चौथे स्थान पर
IPL 2025 प्लेऑफ मुकाबले
आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 1 मैच 29 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर (महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा. इस मैच की विजेता सीधे फाइनल में जाएगी, हारी हुई टीम को क्वालिफायर 2 खेलने का मौका मिलेगा.
30 मई को एलिमिनेटर होना है, जिसमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुल्लांपुर (महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़) में है. इस मैच की विजेता क्वालिफायर 2 में जाएगी, हारी हुई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
1 जून को क्वालिफायर 2 है, जिसमें क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम की टक्कर होगी. मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में है. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में जाएगी. 3 जून को दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी और आईपीएल 2025 की विनर टीम का पता चलेगा.