Health

Amazing health benefits of plums janiye aalubukhaara ke fayde brmp | Amazing benefits of plums: हड्डियों को मजबूत बनाता है ये फल, ब्लड शुगर भी करता है कंट्रोल, जानिए जबरदस्त फायदे



Amazing benefits of plums: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आलूबुखारा फल के फायदे. यह एक कम कैलोरी वाला फल है, जो फाइबर, विटामिन (ए, के और सी), कॉपर, मैंगनीज, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ये पोषक तत्व एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण प्रदान करते है. इससे हृदय और पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है. स्वाद में खट्टा-मीठा आलूबुखारा गर्मियों में आने वाला मौसमी फल है. 
आलूबुखारा में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in plums)आलुबुखारा गहरे बैंगनी-लाल या हरे-पीले रंग में पाया जा सकता है. यह फल कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, फोलेट और विटामिन जैसे ए, सी, और के का एक अच्छा स्रोत है, जो कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ देता है. 
जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि आलूबुखारा में पाए जाने वाले फाइबर्स, शरीर के अंगों के सुचारू बनाते हैं और पाचन क्रिया को भी दुरूस्त करते हैं. इसके साथ ही यह सौंदर्य बढ़ाने के भी काम आता है. इस फल को अंग्रेजी में प्लम कहते हैं. 
जानिए आलूबुखारा खाने के जबरदस्त फायदे (Know the tremendous benefits of eating plums)
1. वजन कम करने में मददगारआलूबुखारा वजन कम करने में मददगार होता है. आलूबुखारे के 100 ग्राम में लगभग 46 कैलोरी होती है. इसमें अन्य फलों की तुलना में कैलोरी काफी कम पाई जाती है. इस कारण से यह आपका वजन नियंत्रित करने में भी सहायक होता है.
2. आंखों की सेहत के लिए फायदेमंदआलूबुखारे में मौजूद विटामिन-सी आपकी आंखों और त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है. इसके इलावा इसमें विटामिन-के एवं बी 6 भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
3. स्वस्थ हृदय के लिए फायदेमंदआलूबुखारा कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है. इसमें ओमेगा -3 भरपूर मात्रा में होता है. ये हृदय से जुड़ी कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है. 
4. हड्डियों को बनाता है मजबूतएक अध्ययन के अनुसार, आलूबुखारा ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोपीनिया जैसी हड्डियों के जोखिम को कम करने में मदद करता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. 
5. दिमाग को रखे स्वस्थइसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा के साथ ही दिमाग को भी स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं. यह आपके तनाव को कम करने में भी अहम भूमिका निभाता है.
ये भी पढ़ें: Stress relief remedies: दिनभर की थकान को मिनटों में दूर कर देंगे यह उपाय, आसपास भी नहीं भटकेगा तनाव
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Man Arrested For Posting Morphed Obscene Videos Of Public Figures On Social Media
Top StoriesOct 14, 2025

व्यक्तिगत व्यक्तियों के वीडियो को सोशल मीडिया पर मॉर्फ किया हुआ अश्लील बनाकर पोस्ट करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार।

ओडिशा के कटक में मंगलवार को एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर विभिन्न जनप्रिय व्यक्तियों के लिए मॉर्फ्ड…

Pakistan lost over 100 soldiers and 12 aircraft during Operation Sindoor: DGMO Lt Gen Ghai
Top StoriesOct 14, 2025

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से अधिक सैनिकों और 12 विमानों को गंवाया: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई

नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका हुआ है, जिसमें लाइन ऑफ कंट्रोल पर ऑपरेशन सिंदूर के…

Wangchuk's wife tells SC, alleges privacy violations during jail visits
Top StoriesOct 14, 2025

वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, जेल के दौरान मुलाकात के दौरान गोपनीयता का उल्लंघन किया गया

नई दिल्ली: क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे एंग्मो, जिन्होंने उनकी हिरासत को चुनौती देने के…

UN Peacekeeping missions may move to preventive diplomacy than armed presence, says Chief of Army
Top StoriesOct 14, 2025

संयुक्त राष्ट्र शांति रखरखाव mission के बजाय हथियारों से भरी उपस्थिति से preventive diplomacy पर जाने की संभावना है, सेना के मुख्य कमांडर ने कहा

स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान (SIPRI) द्वारा मई में जारी की गई डेटा के अनुसार, शांति अभियानों में…

Scroll to Top