Uttar Pradesh

amazing Benefits of Majufal This fruit is a panacea for sugar patients, using it like this gives amazing benefits – News18 हिंदी



आशीष त्यागी/बागपतः माजूफल एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके इस्तेमाल से शरीर के घाव तेजी से भर जाते हैं. शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द में यह तुरंत राहत देता है. नसों की सूजन के अलावा किसी भी तरह की सूजन को यह तेजी से ठीक करता है. साथ ही शुगर को कंट्रोल करने का भी काम करता है. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और इसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीप्ति सीएचसी खेकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि माजूफल को माया फल भी कहा जाता है. यह एक ऐसी औषधि है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. यह शरीर के घाव को भरने का काम करती है और नसों में किसी भी तरह की समस्या को जल्दी ठीक करने का काम करती है. यह फल शुगर के मरीज को भी काफी आराम देता है और शुगर के मरीज का शुगर काफी कंट्रोल रहता है. इसका आसानी से उपयोग किया जा सकता है. किसी भी प्रकार के घाव में यह कारगर है. यह ऐसा एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर की इम्युनिटी को तेजी से बढ़ाता है. साथ ही कई बीमारियों को शरीर से कोसों दूर रखता है.

ऐसे करें माजूफल का इस्तेमालआयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीप्ति ने बताया कि माजूफल आसानी से किसी भी जगह पर मिल जाता है. इसके बीज को भूनकर चूर्ण बनाकर सुबह शाम इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसके बीज को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाकर भी लिया जा सकता है. यह ऐसी औषधि है, जिसे आसानी से उपयोग कर दर्जनों बीमारियों को शरीर से दूर रखा जा सकता है.
.Tags: Baghpat news, Local18FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 11:32 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

You Missed

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

EAM Jaishankar to visit Canada as New Delhi and Ottawa seek to rebuild ties
Top StoriesNov 5, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की यात्रा पर जाएंगे, नई दिल्ली और ओटावा संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं

दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों को “स्थिरता को बहाल करने के लिए संतुलित उपाय करने” और “साझा हितों…

Scroll to Top