Sports

alyssa healy named australia womens team new captain across all three formats | Alyssa Healy: एलिसा हीली बनीं ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की नई कप्तान, तीनों फॉर्मेट में संभालेंगी कमान



Australia Women tour of India: दिग्गज मेग लैनिंग के संन्यास लेने के बाद एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के सभी फोर्मट्स के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. वह इसी महीने भारत दौरे से अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 दिसंबर से मुंबई में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. हीली ने इससे पहले जून से इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था. वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स को महिला बिग बैश लीग (WBBL) में लगातार दो खिताब दिलाने वाली ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 
14 साल से खेल रहीं क्रिकेट 33 साल की हीली पिछले कुछ समय से शानदार लय में हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 साल से सक्रिय हीली इससे पहली टीम की उपकप्तान थी. हीली ने नई भूमिका मिलने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मान बढ़ाने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से हीली ने कहा, ‘मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं हमारी टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए आभारी हूं. मैंने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के समर्थन का लुत्फ उठाया है.’ 
— Australian Women’s Cricket Team (@AusWomenCricket) December 8, 2023
टीम लीड करने का यह अच्छा समय 
हीली इसे टीम लीड करने का अच्छा समय बताया. उन्होंने कहा, ‘मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले था, लेकिन मैं इस भूमिका पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करूंगी. मैं इस समूह के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी.’ हीली ने इसे नेशनल टीम का नेतृत्व करने का अच्छा समय बताया. उन्होंने कहा, ‘इस टीम के साथ जुड़ने और इस भूमिका को निभाने के मामले में यह एक रोमांचक समय है. हम अविश्वसनीय युवा प्रतिभाओं को उभरते हुए देख रहे हैं और एक ग्रुप के रूप में लगातार विकसित होने के लिए खुद को चुनौती दे रहे हैं.’ 
उपकप्तान ने जाहिर की खुशी 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की शुक्रवार को बैठक में हीली और मैक्ग्रा की नियुक्तियों को मंजूरी दी गई. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में भारत दौरे के बाद हीली का पहला बड़ा काम अगले साल बांग्लादेश में होने वाला टी20 विश्व कप होगा. मैक्ग्रा ने कहा कि उप-कप्तान नियुक्त किया जाना सौभाग्य की बात है और वह हीली के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘हीली और मैं लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं. हम अपनी-अपनी नेतृत्व शैली को अच्छी तरह से जानते हैं. मैं अपने ग्रुप का नेतृत्व करने में उनकी मदद करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम एक व्यस्त, लेकिन रोमांचक इंटरनेशनल कार्यक्रम की ओर बढ़ रहे हैं.’ 
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (केवल टेस्ट टीम), हीदर ग्राहम, एशलीघ गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (केवल टी20 टीम), एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.
(PTI इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top