Health

Aloe vera turmeric will protect you from pollution and infection consume it like this to get these 5 benefits | प्रदूषण-इंफेक्शन से ढाल बन बचाएगा ऐलोवेरा+हल्दी, इन 5 फायदों के लिए ऐसे करें सेवन



बढ़ते प्रदूषण और इन्फेक्शन के कारण हेल्थ को बरकरार रखना बेहद ही चुनौतीपूर्ण बन गया है. दिवाली के बाद दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी 400 से ऊपर पहुंच चुकी है, जो सेहत के लिए किसी जहर से कम नहीं है. 
ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए हमें अपने आहार में ऐसे तत्वों को शामिल करना जरूरी है, जो हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाएं और हमें स्वस्थ रखें. इसके लिए आप ऐलोवेरा और हल्दी का मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं. य एक नेचुरल उपाय है, जो न केवल इन्फेक्शन से बचाता है, बल्कि अन्य कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है. 
इसे भी पढ़ें- इम्यूनिटी को कमजोर करती हैं ये आदतें, तुरंत सुधार लें, वरना एक के बाद एक होती रहेंगी बीमारियां
 
ऐलोवेरा+ हल्दी के फायदे
-ऐलोवेरा और हल्दी दोनों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन इन्फेक्शन को रोकने में मदद करता है. ऐसे में इसके नियमित सेवन से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है, जिससे मौसमी बुखार, जुकाम और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा कम होता है.
– ऐलोवेरा का जेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है, बल्कि दाग-धब्बों और मुहांसों से भी राहत दिलाता है. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा को निखार मिलता है.
– हल्दी पाचन संबंधी समस्याओं जैसे गैस, एसिडिटी और इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) को कम करने में मदद करती है. ऐलोवेरा का जूस पाचन क्रिया को सुधारता है और आंतों को स्वस्थ रखता है. नियमित सेवन से पेट की समस्याएं कम होती हैं और पाचन तंत्र मजबूत होता है.
– ऐलोवेरा और हल्दी का सेवन वेट कंट्रोल करने में भी सहायक होता है. हल्दी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जबकि ऐलोवेरा शरीर में जमी चर्बी को कम करने में मदद करता है. इन दोनों का मिश्रण वजन घटाने के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाता है.
– इस मिश्रण का सेवन ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है. हल्दी का एंटीऑक्सीडेंट गुण थकान को कम करता है और ऐलोवेरा शरीर को ताजगी प्रदान करता है. सुबह खाली पेट ऐलोवेरा का जूस और हल्दी का सेवन करने से पूरे दिन की ऊर्जा मिलती है.
इसे भी पढ़ें- प्रदूषित हवा में सांस लेना जानलेवा, शरीर में पैदा होने लगती हैं कैंसर समेत ये बीमारियां
 
सेवन का तरीका
सुबह खाली पेट एक चम्मच हल्दी और ऐलोवेरा जूस को एक गिलास पानी में मिलाकर पी सकते हैं. या फिर, आप ऐलोवेरा का जेल और हल्दी का पाउडर मिलाकर स्मूथी बना सकते हैं.
 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top