बालों की ग्रोथ जल्दी बढ़ाने के लिए एक खास का जूस का सेवन फायदेमंद होता है. आप बालों को लंबा करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करें. वहीं, एलोवेरा जूस के इस्तेमाल (drinking aloe vera juice) से हेयर फॉल भी रोका जा सकता है. आप आसान रेसिपी से घर में ही एलोवेरा जूस (aloe vera juice recipe) बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर पर एलोवेरा जूस बनाने की रेसिपी क्या है?
बाल लंबे करने के लिए कैसे बनाएं एलोवेरा जूस (Aloe vera juice recipe)एलोवेरा जूस में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन बी12, फोलिक एसिड (विटामिन बी9) होता है. जो स्वस्थ कोशिकाओं को विकसित करने और बालों को रेशमी बनाने में मदद करते हैं. वहीं, बालों का झड़ना भी रोकते हैं.
ये भी पढ़ें: Folic Acid Uses: प्रेग्नेंसी से लेकर बालों तक जरूरी है फोलिक एसिड, इन फूड में होता है मौजूद
बाजार या घर में लगे पौधे से एलोवेरा की दो ताजा पत्तियां तोड़ लें.
इन पत्तियों को छीलकर अंदर मौजूद एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel) निकाल लें.
आपको 1 गिलास जूस बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत होगी.
अब मिक्सर में सेब, केला, गाजर या टमाटर में से किसी भी मनपसंद फल के साथ दो चम्मच एलोवेरा जेल (aloe vera gel) डालें.
इन दोनों सामग्रियों को मिक्सी में पेस्ट बना लें. जरूरतानुसार पानी डाला जा सकता है.
एलोवेरा जूस में दूध का इस्तेमाल नहीं करें.
जब एलोवेरा जूस तैयार हो जाए, तो इसमें शहद डालें और सेवन करें.
ये भी पढ़ें: Ayurvedic Shower: इतनी देर से ज्यादा नहाना है खतरनाक, जानें नहाने का आयुर्वेदिक तरीका
हेयर फॉल रोकने के लिए बालों में ऐसे लगाएं एलोवेरा जूस (aloe vera juice for hair fall)बालों में लगाने के लिए एलोवेरा जूस बनाने का तरीका थोड़ा अलग है. आप दो चम्मच एलोवेरा जेल (aloe vera gel) को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और छलनी की मदद से छान लें. अब इस एलोवेरा जूस को तेल की तरह बालों की जड़ों में चंपी करें. करीब 20 मिनट तक बाल बांधे रखें और फिर साफ सामान्य पानी से बाल धो लें. सुनिश्चित करें कि बालों में एलोवेरा जूस लगाते समय बाल बिल्कुल साफ हों.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Should we relocate everyone to moon, SC asks while dismissing plea on earthquakes
NEW DELHI: “So we should relocate everyone to the moon or where?” the Supreme Court asked on Friday…

