Almond Peel Benefits: रातभर के भीगे हुए बादाम का सेवन करना बेहद लाभदायक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बादाम के छिलके भी आपको कई तरह के फायदे पहुंचा सकते हैं. बादाम के छिलके में विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत के साथ-साथ हेयर और स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं कि बादाम के छिलके आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है.
स्किनबादाम के छिलके में विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. इसी के कारण यह हमारी स्किन प्रॉब्लम को काफी हद तक दूर कर सकते हैं. इसलिए बादाम के तेल को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन साफ और निखार सकती है. इसके अलावा, आप बादाम के छिलके को फेसपैक के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.
हेयरहमारी सेहत और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ बालों के लिए भी बादाम काफी फायदेमंद होता है. बादाम के छिलकों में विटामिन-ई पाया जाता है जो आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है. बादाम के छिलके का हेयर मास्क तैयार कर बालों में लगाएं. इससे आपके बाल मजबूत होंगे. इसके साथ ही खुजली और जू की समस्या भी बादाम के छिलकों से दूर हो जाती है. इसके लिए आप बादाम के छिलके को पीसकर सिर पर लगाएं.
दांतदांतों से जुड़ी समस्याओं में भी बादाम और उसके छिलके लाभकारी हैं. बादाम के छिलकों को जलाकर, उसकी राख को दांतों में लगाएं. ऐसा करने से आपको दांतों की समस्याओं में जल्द आराम मिलेगा.
चर्म रोगचर्म रोग का इलाज सही समय पर नहीं किया जाएं तो ये तेजी से आपके शरीर में फैलने लगती है. बादाम को पीसकर या उसके छिलके का पेस्ट तैयार करके एलर्जी वाली जगह पर लगाएं. इससे आपकी चर्म रोग की समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा, आपके फुंसी और फोड़े भी ठीक हो जाएंगे.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

