Player reveals his Secrets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को दोपहर से दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला 19 मार्च यानी आज से विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर दिया है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. ऐसे में टीम दूसरे वनडे में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने किया खुलासा
मुंबई वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि उनकी इच्छा तेज गेंदबाज बनने की थी. उन्होंने बताया कि दूसरे गेंदबाजों को देखकर मुझे भी बाउंसर फेंकने का मन करता था लेकिन मेरे पास उतनी रफ्तार नहीं नहीं थी.
क्रिकेट करियर को लेकर कही ये बात
जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर भी बताया कि मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत गुजरात के जामनगर से हुई थी. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अपने अच्छे करियर का श्रेय दिया. जडेजा ने बताया कि मेरे कोच महेंद्र सिंह चौहान और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन्हीं दोनों के बीच मेरी क्रिकेट यात्रा रही है.
मैदान पर कमाल कर रहे जडेजा
जडेजा ने करीब 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया में वापसी की. उन्होंने वापसी करते ही दिखा दिया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में जडेजा ने अपनी गेंद से कहर मचाया. पहले वनडे में भी जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. पहले गेंदबाजी में उन्होंने 2 जरूरी विकेट लिए और फील्डिंग करते हुए एक शानदार कैच भी लपका. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. जडेजा ने 45 नाबाद रन बनाए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Azamgarh News: आजमगढ़ का कमलगट्टा पहुंच रहा चीन-थाईलैंड! किसान कमा रहे तगड़ा मुनाफा
Last Updated:November 15, 2025, 21:03 ISTKamal Gatta Production Azamgarh: आजमगढ़ के ताल सलोना और बड़ेला ताल में कमलगट्टे…

