Sports

Allan Border: बॉर्डर ने भारतीय पिचों पर सफल होने के लिए इस प्लेयर को दी ये सलाह, हैरान होंगे आप | Allan Border give advice to Travis Head woes on subcontinent tracks and work on his technique



Allan Border: पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को सलाह दी है कि अगर वह अगले साल भारत के चार टेस्ट मैच के दौरे के दौरान मैथ्यू हेडन की सफलता को दोहराना चाहते हैं तो उन्हें स्पिनरों के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार करना होगा. हेड को पिछली एशेज सीरीज में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था, लेकिन उप महाद्वीप में खेलते हुए (पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) उनकी फॉर्म में गिरावट आई और वह कुल 91 रन ही बना सके जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन रहा. 
बॉर्डर ने दी ये सलाह 
क्रिकेट.कॉम.एयू ने उनके हवाले से कहा, ‘यह तो तय है कि उसे (हेड को) बैठकर अभी से बेहतर तकनीक हासिल करने के लिए काम करना होगा.’ बॉर्डर ने कहा कि उन्होंने स्पिन के अनुकूल विकेटों पर बल्लेबाजी को लेकर हेड से बात की है. 
कह दी ये बड़ी बात 
टेस्ट क्रिकेट में 11,174 रन बनाने वाले बॉर्डर ने कहा, ‘‘मैंने स्पिन के अनुकूल विकेटों पर बल्लेबाजी को लेकर उससे बात की है. उसे सीखना होगा कि स्वीप कैसे करना है और इसे अच्छी तरह कैसे करना है. उसे अपने कदमों का इस्तेमाल करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम उप महाद्वीप का काफी दौरा करेंगे इसलिए अगर वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है तो उसे यह सीखने की जरूरत है कि टर्न लेती गेंद के खिलाफ कैसे खेला जाता है.’
अगले साल भारत आएगी ऑस्ट्रेलिया 
मैथ्यू हेडन ने 2001 में भारत का दौरा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो शतक और एक दोहरे शतक की मदद से 549 रन बनाए. आस्ट्रेलिया को चार टेस्ट की सीरीज के लिए अगले साल भारत का दौरा करना है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top