रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तवअयोध्या. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को है. धार्मिक मान्यता है  इस तिथि पर माता पार्वती और भगवान शंकर का विवाह हुआ था. इसलिए इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन के रूप में भी मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन शिव-पार्वती की पूजा का विधान है. पंडित और ज्योतिष अपने अपने विधान बताते हैं. कहते हैं महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर और माता गौरी की पूजा आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

अयोध्या के ज्योतिष नीरज भारद्वाज इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं. वो कहते हैं भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि पर शिव भक्त कई उपाय करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता के मुताबिक गंगाजल चढ़ाने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी दुखों का नाश होता है. महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 8 मार्च को मनाया जाएगा.

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर के शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. कहा जाता है गंगाजल से अभिषेक करने से भगवान शंकर जल्द प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

-ऐसा माना जाता है महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से धन लाभ के मार्ग प्रशस्त होते हैं. शिवरात्रि के विशेष अवसर पर शिवलिंग पर घी अर्पित करने से भी वंश की वृद्धि होती है.

-महाशिवरात्रि के दिन सरसों का तेल चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है ऐसा करने से व्यक्ति को ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. रुका हुआ काम पूरा होता है.

-महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर को बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिए. भगवान भोले को बेलपत्र अति प्रिय माना जाता है. अगर आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं तो इससे भाग्य में वृद्धि होती है. इसके अलावा इस दिन शमी के पत्ते, बेलपत्र, हरसिंगार के फूल चढ़ाने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

(Disclaimer:इस खबर में दी गई दवा औषधि, स्वास्थ्य और राशि से जुड़ी जानकारी एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है.यह सामान्य जानकारी है.व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
.Tags: Ayodhya City News, Local18, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 21:00 IST



Source link