Aligarh News: ये लो तमंचा और मार दो उसे… लवर ने सीने में दाग दी दो गोलियां, अलीगढ़ में पत्नी ने करवाई पति की हत्या

admin

authorimg

Last Updated:July 11, 2025, 09:04 ISTAligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने अपने प्रेमी को तमचा देकर अपने पति की हत्या करवा दी. हत्या के बाद प्रेमी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया…और पढ़ेंAligarh News: अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या हाइलाइट्सअलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्याप्रेमी को तमंचा देकर सीने में मरवाई दो गोलियांपुलिस ने आरोपी प्रेमी और पत्नी को किया गिरफ्तारअलीगढ़. उत्तर प्रदेश में एक और पति पत्नी की बेवफाई का शिकार हो गया. अलीगढ़ में महिला ने अपने प्रेमी को पिस्टल देकर पति की हत्या करवा दी. पूरा मामला थाना बरला क्षेत्र का है. हत्या करने के बाद प्रेमी तमंचा लेकर खुद थाने पहुंच गया. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है व पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी पत्नी बीना का गांव के ही मनोज से करीब पिछले 8 साल से प्रेम संबंध था. बताया जा रहा है कि इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था. गांव वालों ने भी काफी समझाने की कोशिश की लेकिन पत्नी और प्रेमी मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पत्नी बीना ने अपने प्रेमी मनोज को तमंचा दिया और कहा कि पति सुरेश को मार दो.  इसके बाद प्रेमी ने सुरेश के सीने में दो गोलिया दाग दी. हत्या के बाद मनोज खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि थाना बरला क्षेत्र में एक सुरेश नामक के शख्स की हत्या कर दी गई.  जब स्थानीय पुलिस ने इसमें जांच पड़ताल की तो यह पता चला कि मृतक की जो पत्नी थी उसके संबंध गांव के एक व्यक्ति से था. गांव वालों ने भी उनको कई बार पकड़ा था. पहले भी इस चीज को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों ने हत्या की पटकथा लिखी. महिला ने प्रेमी को तमंचा उपलब्ध करवाया और फिर गुरुवार की रात सुरेश की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी मनोज थाने पहुंचा, जहां उसे हिरासत में ले लिया गया. मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. वारदात की छानबीन की जा रही है.

दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड था सुरेश 

परिजनों के मुताबिक मरिटल सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, जबकि उसकी पत्नी बीना तीन बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. करीब आठ साल पहले पत्नी बीना का पड़ोस के ही अविवाहित युवक मनोज से प्रेम संबंध हो गए.  जिसका पता लगने पर पति सुरेश और परिवार के साथ गांव वालों ने भी विरोध किया और दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बीना और मनोज साथ रहने की जिद पर अड़े थे. तीन दिन पहले ही सुरेश गांव आया था और 10 जुलाई को वह वापस दिल्ली जाने वाला था.  इसी बीच पत्नी ने प्रेमी मनोज को तमचा देकर उसकी हत्या करवा दी.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलो मार दो गोली…अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी को तमंचा देकर पति की करवाई हत्या

Source link