Last Updated:May 21, 2025, 14:06 ISTAligarh Latest News: अलीगढ़ के दोधपुर में इब्ने सिना अकादमी में 500 साल पुराना पराहन सुरक्षित है, जो सल्तनत काल का है. इस पर कुरआनी आयतें, ज्योतिषीय चिन्ह और अल्लाह के 99 नाम लिखे हैं.X
जंग के दौरान पहने जाने वाला कुर्ता हाइलाइट्सअलीगढ़ में 500 साल पुराना पराहन सुरक्षित है.कुर्ते पर कुरआनी आयतें और अल्लाह के 99 नाम लिखे हैं.इब्ने सिना अकादमी में यह ऐतिहासिक वस्त्र संग्रहित है.अलीगढ़: इतिहास की धरोहरें हमें सिर्फ अतीत से नहीं जोड़तीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की एक अनमोल झलक भी दिखाती हैं. अलीगढ़ के दोधपुर इलाके में स्थित इब्ने सिना अकादमी में ऐसी ही एक अनमोल विरासत सुरक्षित है- लगभग 500 साल पुराना एक पराहन (कुर्ता), जो सल्तनत काल की याद दिलाता है. फारसी शब्द ‘पराहन’ से जाना जाने वाला यह ऐतिहासिक वस्त्र न सिर्फ अपने समय का गवाह है, बल्कि इसमें आध्यात्मिक और युद्धकालीन मान्यताओं का भी विशेष महत्व है. अकादमी के संचालक, प्रोफेसर सैयद जियाउर रहमान के अनुसार, यह कुर्ता उन पांच दुर्लभ परिधानों में से एक है, जिन पर कुरआनी आयतें, ज्योतिषीय चिन्ह (जोडियक साइंस) और अल्लाह के 99 नाम लिखे हुए हैं. यही वजह है कि इसे एक खास आध्यात्मिक और ऐतिहासिक अहमियत मिली है.
इब्ने सिना अकादमी में संग्रहित दुर्लभ वस्तुएंइब्ने सिना अकादमी के संचालक प्रोफेसर सैयद जियाउर रहमान ने बताया कि यह अकादमी अलीगढ़ के दोधपुर इलाके में स्थित है, जहां कई दुर्लभ और अनमोल संग्रह रखे गए हैं. इनमें से एक है 500 साल पुराना यह पराहन, जिसे फारसी शब्द ‘पराहन’ से पुकारा जाता है. यह कुर्ता लगभग 15वीं शताब्दी का है और माना जाता है कि मुगल शासन से पहले के सल्तनत काल में इसे पहना जाता था.
जंग के दौरान पहना जाने वाला कवचप्रोफेसर सैयद जियाउर रहमान ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक, पूरी दुनिया में सिर्फ पांच ही ऐसे कुर्ते मौजूद हैं, जिन्हें जंग के दौरान कवच के अंदर पहना जाता था ताकि लड़ाई में जीत सुनिश्चित हो सके. इस कुर्ते पर कुरआन की आयतें, ज्योतिषीय चिन्ह और अल्लाह के 99 नाम लिखे हुए हैं. इसलिए इसे खास माना जाता था और युद्ध के समय इसे पहनना एक तरह की सुरक्षा और आशीर्वाद का प्रतीक था. यह कुर्ता अलीगढ़ में लगभग 500 साल पुराना है और बहुत ही नायाब और पूरा है. जहां अन्य जगहों पर केवल इसका बाजू या कॉलर बचा है, लेकिन अलीगढ़ में यह पूरा मुकम्मल कुर्ता सुरक्षित है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh500 साल पुराना अनोखा कुर्ता, जिसे पहनकर जंग जीतते थे सुल्तान के योद्धा!